Advertisement
रांची : एसआइबी का नया भवन बनेगा, पलामू चाईबासा व दुमका में बनेंगे सब स्टेशन
रांची : राज्य में नक्सलियों के खिलाफ सूचना एकत्र करने और केस के अनुसंधान के गठित स्पेशल इंवेस्टीगेशन ब्यूरो (एसआइबी) का नया भवन बनेगा. इसके अलावा पलामू, चाईबासा और दुमका में सब स्टेशन बनाये जायेंगे. इसके लिए पुलिस मुख्यालय को आवंटित राशि प्रदान कर दी गयी है. नये भवन के बेसमेंट एरिया में डाटा सेंटर […]
रांची : राज्य में नक्सलियों के खिलाफ सूचना एकत्र करने और केस के अनुसंधान के गठित स्पेशल इंवेस्टीगेशन ब्यूरो (एसआइबी) का नया भवन बनेगा. इसके अलावा पलामू, चाईबासा और दुमका में सब स्टेशन बनाये जायेंगे. इसके लिए पुलिस मुख्यालय को आवंटित राशि प्रदान कर दी गयी है.
नये भवन के बेसमेंट एरिया में डाटा सेंटर होगा. ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग की व्यवस्था होगी. प्रथम तल्ले पर एक एडीजी, दो आइजी, दो डीआइजी और पांच एसपी के बैठने के लिए अलग-अलग चेंबर के अलावा अन्य सुविधाएं होंगी. स्पेशल सेल का एक कमरा भी होगा. दूसरे तल्ले पर डीएसपी रैंक के अफसरों के लिए एक कमरा होगा. इसके अलावा आवश्यक संसाधन होंगे. तीसरे तल्ले पर प्रशाखा कार्यालय के 32 कैमरे होंगे. चौथे तल्ले पर एसआइबी के एक आइजी, एक डीआइजी और पांच डीएसपी के लिए उप कक्ष होंगे.
पांचवें तल्ले पर एक बैठक हॉल के अलावा प्रशिक्षण के लिए तीन बड़े कमरे होंगे. छठे तल्ले पर डाटा सेंटर और रक्षित कार्यालय होगा. सातवें तल्ले पर गेस्ट हाउस और कैंटीन की व्यवस्था होगी. इसके अलावा आठवें तल्ले पर योग रूम, जिम सहित अन्य आवश्यक संसाधन होंगे. जिन तीन जिलों में सब स्टेशन बनेंगे. वहां एक-एक डीएसपी के रहने के लिए आवास की भी व्यवस्था होगी. इसके अलावा चार-चार पुलिसकर्मी और पदाधिकारी के लिए आवास की भी सुविधा होगी.
एसआइबी के नये भवन की कुल प्राक्कलित राशि करीब 17 करोड़ रुपये है. वहीं दूसरी ओर तीन सब स्टेशन के लिए कुल प्राक्कलित राशि 7.5 करोड़ है. एसआइबी के लिए वाहनों की खरीद में कुल 7.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जबकि डाटा सेंटर के लिए 13 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा मेंटेनेंस कार्य में करीब एक करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. सूत्रों के अनुसार एसआइबी का नया भवन का निर्माण एसआइबी के पुराने परिसर में ही किया जायेगा. भवन बनने और सुविधाएं मिलने के बाद एसआइबी की व्यवस्था काफी मजबूत होगी. नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सूचना एकत्र करने की दिशा में भी काफी सहयोग मिलेगा. वर्तमान में एसआइबी में अफसरों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था तक नहीं हो पा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement