Advertisement
सिकिदिरी :भुसूर जंगल में फिर लगायी आग, झाड़ियां व पेड़ झुलसे
सिकिदिरी : एक सप्ताह के अंदर मंगलवार को दूसरी बार भुसूर जंगल में किसी शरारती व्यक्ति ने आग लगा दी. आग काफी क्षेत्र में फैल गयी थी.इसकी सूचना मिलने पर वन रक्षा समिति भुसूर के लोग पहुंचे व आग बुझायी. तब तक झाड़ी समेत कई छोटे पेड़ झुलस चुके थे. आग बुझाने में मुन्ना महतो, […]
सिकिदिरी : एक सप्ताह के अंदर मंगलवार को दूसरी बार भुसूर जंगल में किसी शरारती व्यक्ति ने आग लगा दी. आग काफी क्षेत्र में फैल गयी थी.इसकी सूचना मिलने पर वन रक्षा समिति भुसूर के लोग पहुंचे व आग बुझायी. तब तक झाड़ी समेत कई छोटे पेड़ झुलस चुके थे.
आग बुझाने में मुन्ना महतो, विजय महतो, सुरेश, बलदेव, महावीर, धर्मपाल, कालीचरण महतो सहित अन्य ने अहम भूमिका निभायी. इधर, सूचना मिलने वन विभाग के रंजन करमाली ने भी घटना का जायजा लिया. वन रक्षा समिति के अध्यक्ष कमलनाथ महतो ने कहा कि कोई शरारती व्यक्ति जान-बूझ कर जंगल में आग लगा रहा है. ज्ञात हो कि भुसूर जंगल में फोटो खिंचाने के बहाने आये दिन लोगों को सड़क किनारे खड़ा देखा जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement