Advertisement
रांची़ : जज कॉलोनी के पास बीयर लदा ट्रक पलटा
रांची़ : रातू रोड से कांके रोड जानेवाले रास्ते में राजभवन के पीछे स्थित जज कॉलोनी के सामने बीयर लदा ट्रक मंगलवार की रात 10: 45 बजे पलट गया़ बताया जाता है कि विपरीत दिशा से आ रहे वाहन की तेज रोशनी के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह घटना हुई. […]
रांची़ : रातू रोड से कांके रोड जानेवाले रास्ते में राजभवन के पीछे स्थित जज कॉलोनी के सामने बीयर लदा ट्रक मंगलवार की रात 10: 45 बजे पलट गया़
बताया जाता है कि विपरीत दिशा से आ रहे वाहन की तेज रोशनी के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह घटना हुई. घटना में चालक, खलासी दोनाें घायल हो गये है़ं उन्हें अस्पताल भेजा गया है़ घटना के बाद रोड पर बीयर और बीयर का कार्टन बिखर गया़ घटना के बाद बीयर लूटने के लिए काफी लोग जमा हो गये़
घटना की सूचना मिलने पर सुखदेवनगर पुलिस पहुंची और लोगों को वहां से हटाया़ साथ ही रोड पर से ट्रक को हटाने के लिए क्रेन को भी सूचित कर दिया गया था़ समाचार लिखे जाने तक ट्रक को रोड से नहीं हटाया गया था़ बीयर की लूटपाट नहीं हो सके इसके लिए पुलिस को वहां तैनात कर दिया गया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement