गैस सिलिंडर के निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूल रहा था
शिकायत पर सीओ व बीडीओ ने की कार्रवाई
एजेंसी के संचालक के आदेश पर अधिक राशि वसूली : कर्मी
चान्हो : चान्हो स्थित भारत गैस एजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं से गैस सिलिंडर के निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूलने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत मिलने के बाद सीओ प्रवीण कुमार सिंह व बीडीओ संतोष कुमार ने सोमवार को प्रखंड परिसर में ही गैस एजेंसी के एक कर्मी को निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा.
सीओ के अनुसार कर्मी गुलजार अंसारी प्रति सिलिंडर उपभोक्ताओं से 765 रुपये की निर्धारित राशि से 20 रुपये अधिक 785 रुपये वसूल रहा था और उपभोक्ताओं को रसीद भी नहीं दे रहा था. इसके बाद गुलजार अंसारी के पास से 18840 रुपये नकद व एक ऑटो जिस पर 10 भरा व 25 खाली सिलिंडर लदा हुआ था, जब्त किया गया. पकड़े जाने के बाद गुलजार अंसारी ने लिखित रूप से स्वीकार किया कि वह गैस एजेंसी के संचालक के आदेश पर ही उपभोक्ताओं से अधिक राशि वसूल रहा था.
जब्त राशि व गैस सिलिंडर चान्हो थाना को सौंप दिया गया है. इधर एजेंसी के संचालक ने मामले को लेकर सफाई दी कि नियमानुसार गैस का वितरण एजेंसी के बेतलंगी स्थित गोदाम से किया जाना है. लेकिन उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए बेतलंगी से अॉटो में लाकर सिलिंडर का वितरण प्रखंड परिसर में किया जाता है. इसलिए उनसे अलग से कुछ पैसे लिए जाते हैं.
