Advertisement
रांची : शिबू व हेमंत से मिले सुबोधकांत चुनाव तैयारियों पर की चर्चा
रांची : कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद बुधवार को सुबोधकांत सहाय ने शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की. इनके बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. तीनों नेताओं ने चुनावी तैयारियों पर चर्चा किया. श्री सहाय ने पत्रकारों से कहा कि शिबू सोरेन से औपचारिक मुलाकात थी. सभी सीटों […]
रांची : कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद बुधवार को सुबोधकांत सहाय ने शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की. इनके बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. तीनों नेताओं ने चुनावी तैयारियों पर चर्चा किया. श्री सहाय ने पत्रकारों से कहा कि शिबू सोरेन से औपचारिक मुलाकात थी. सभी सीटों के लिए महागठबंधन के उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद संयुक्त रूप से चुनाव प्रचार करने और अपने-अपने कार्यकर्ताओं को सहयोगी दलों के प्रत्याशियों को सहयोग करने आदि विषयों पर बात हुई.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की झूठ से परेशान जनता इस चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का मन बना चुकी है. महागठबंधन के कारण झारखंड में इस बार भाजपा विरोधी मतों का बिखराव होने वाला नहीं है. जनता भी महागठबंधन के साथ है. इस बार भाजपा का झारखंड से सफाया होना तय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement