सुनील चौधरी
प्रचार में वोटरों को लुभाने की होड़. भाजपा और कांग्रेस कार्यालयों में प्रचार सामग्री की हो रही है बिक्री
रांची : लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस पार्टी में प्रचार के मामले में एक दूसरे को पछाड़ने की होड़ चल रही है. भाजपा समर्थक नमो टी शर्ट ले रहे हैं, तो कांग्रेस समर्थक राहुल टी शर्ट. कमल और हाथ छाप के बैच की भी धूम है.
सबसे अधिक मांग गले में टांगने के फटके की है. दोनों पार्टियों में इसकी मांग ज्यादा है. खासकर युवा कार्यकर्ता यह लेना ज्यादा पसंद करते हैं. चुनावी मौसम चल रहा है. इधर, हरमू स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में यूं तो सालोंभर प्रचार सामग्री की दुकान खुली रहती है. श्रद्धानंद रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में भी मंगलवार से दुकान खुल गयी है. इस मामले में स्थानीय पार्टी पीछे हैं. झामुमो, आजसू, झाविमो व अन्य दलों की प्रचार सामग्री की दुकान नहीं खुली है. इनके नेता अपने स्तर से ही आर्डर कर झंडा, बैनर, टी शर्ट आदि तैयार कराते हैं.
भाजपा में कमल छाप बैच, चश्मा, टोपी, रिस्ट बैंड, तो कांग्रेस में पगड़ी से लेकर गांधी टोपी तक
भाजपा के प्रचार में मोदी मोदी
इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने झारखंड में प्रचार के लिए पगड़ी और बिंदी से लेकर चूड़ियां तक तैयारी करायी है. हालांकि अभी ये आइटम हरमू स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में नहीं आये हैं. इसे मंगाने की तैयारी चल रही है. अभी जो भी प्रचार सामग्री हैं, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह छाये हुए हैं. प्रदेश कार्यालय में इस प्रचार सामग्री का एक काउंटर लगा हुआ है और यहां पार्टी के झंडे के रंग में बने टी शर्ट, पगड़ी, बैज, कॉफी मग, पैैन, नोटबुक, बुकमार्क, साइकिल से लेकर कार तक में लगाये जाने वाले झंडे, चश्मे, टोपी, रिस्ट बैंड मौजूद हैं. यह आइटम यहां बेचे भी जा रहे हैं
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी मंगलवार से प्रचार सामग्री की दुकान खुल गयी है. दुकान के संचालक संजय कुमार प्रसाद हैं. यहां कांग्रेस के तीन रंगों में रंगी पगड़ी आकर्षक है. साथ ही हाथ छाप बैच, बाइक रॉड, टोपी के साथ-साथ गांधी टोपी भी है. सबसे अधिक डिमांड फटका की है.
10 रुपये इसकी कीमत है. वहीं गांधी टोपी की कीमत तीन रुपये है. टी शर्ट भी है. जिसमें राहुल गांधी का पोस्टर लगा हुअा है. झंडा बैनर भी है. अॉडियो-विजुअल सीडी भी है. संचालक ने कहा कि कई नये आइटम के आर्डर भी दिये गये हैं जिसमें रिस्ट बैंड, घड़ी, पेन ड्राइव, काफी मग, पेन, पेंसिल और राइटिंग पैड भी शामिल हैं. एक से दो दिनों में ये सामग्री भी उपलब्ध हो जायेंगे.