Advertisement
पिस्कानगड़ी : नगड़ी में छापेमारी, अवैध शराब के साथ वैन भी जब्त
पिस्कानगड़ी : सदर एसडीअो गरिमा सिंह ने गुरुवार को नगड़ी थाना क्षेत्र से अवैध शराब लदी वैन जब्त किया. शराब की कीमत हजारों में है. सभी बोतल पर सेल इन हरियाणा का लेबल लगा हुआ था. वहीं एसडीअो ने शाम में भी नारो बाजार स्थित एक घर में छापेमारी कर ब्लेंडर्स प्राइड व किंग्स गोल्ड […]
पिस्कानगड़ी : सदर एसडीअो गरिमा सिंह ने गुरुवार को नगड़ी थाना क्षेत्र से अवैध शराब लदी वैन जब्त किया. शराब की कीमत हजारों में है. सभी बोतल पर सेल इन हरियाणा का लेबल लगा हुआ था. वहीं एसडीअो ने शाम में भी नारो बाजार स्थित एक घर में छापेमारी कर ब्लेंडर्स प्राइड व किंग्स गोल्ड ब्रांड की 72,ब्लू रॉयल स्टैग व इंपीरियल शराब की 972 बोतल शराब जब्त की. जब्त शराब को नगड़ी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार एसडीओ को सूचना मिली थी कि एक वैन से अवैध शराब भेजी जा रही है. इस सूचना पर एसडीअो ने नगड़ी थाना प्रभारी संतोष पांडेय के साथ लालगुटवा ओवरब्रिज के समीप वाहन चेकिंग शुरू की.
इसी क्रम में एक वैन (जेएच01डीए-7066) का चालक पुलिस को देख अोवरब्रिज से कुछ दूर रुक गया. पुलिस जब तक वैन तक पहुंचती, गाड़ी का मालिक दीपक जायसवाल भाग निकला. पुलिस वहां पहुंची तो वैन में अंग्रेजी शराब पायी गयी. जिसके बाद चालक संदीप कुमार (लोहागाड़ा निवासी) को गिरफ्तार कर वैन जब्त कर लिया गया. इस संबंध में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रवीण चौधरी ने प्राथमिकी दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement