22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मरीज को आठ मिनट में एयरपोर्ट पहुंचाया

गंभीर मरीज के लिए ट्रैफिक पुलिस ने फिर बनाया ग्रीन कॉरिडोर रांची : रांची की यातायात पुलिस ने बुधवार को एक बार फिर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एक मरीज को लालपुर स्थित ऑर्किड अस्पताल से रांची एयरपोर्ट पहुंचाया. एंबुलेंस दोपहर 12:13 बजे ऑर्किड अस्पताल से रवाना हुई और 12:21 बजे एयरपोर्ट पहुंच गयी. यानी मरीज को […]

गंभीर मरीज के लिए ट्रैफिक पुलिस ने फिर बनाया ग्रीन कॉरिडोर
रांची : रांची की यातायात पुलिस ने बुधवार को एक बार फिर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एक मरीज को लालपुर स्थित ऑर्किड अस्पताल से रांची एयरपोर्ट पहुंचाया. एंबुलेंस दोपहर 12:13 बजे ऑर्किड अस्पताल से रवाना हुई और 12:21 बजे एयरपोर्ट पहुंच गयी. यानी मरीज को अस्पताल से एयरपोर्ट (10 किमी) पहुंचाने में मात्र आठ मिनट लगे. एयर एंबुलेंस से मरीज को दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल ले जाया गया है.
जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय सुधीर कुमार ठाकुर एक्यूट पैन्क्रियाटाइटीस एवं न्यूमोनिया ऑफ लंग्स से पीड़ित हैं. उन्हें निमोनिया सहित कई अन्य गंभीर बीमारियां भी हैं. परिजन ने उन्हें लालपुर स्थित ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां के डॉक्टरों ने मंगलवार को परिजन को बताया कि मरीज की हालत काफी गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची से बाहर ले जाना होगा.
डॉक्टरों से विमर्श के बाद परिजन ने मरीज को दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया. मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन ने एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया. साथ ही एसएसपी अनीश गुप्ता और ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग से बात कर ग्रीन कॉरिडोर बनाने का आग्रह किया. इस पर पुलिस अधिकारियों ने ट्रैफिक डीएसपी को ग्रीन कॉरिडोर बनाने का जिम्मा सौंपा. ट्रैफिक डीएसपी अनुज उरांव ने ट्रैफिक थाना प्रभारियों व ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को एलर्ट किया और मरीज को सुरक्षित एयरपोर्ट तक पहुंचाया गया.
ग्रीन कॉरिडोर का रूट : आॅर्किड अस्पताल से प्लाजा चौक, मिशन चौक, सर्जना चौक, मेन रोड, एकरा मसजिद, सुजाता चौक, राजेंद्र चौक, एजी ऑफिस चौक, हीनू होते हुए एयरपोर्ट. ग्रीन कॉरिडोर की मॉनिटरिंग ट्रैफिक डीएसपी अनुज उरांव कर रहे थे़ इस दौरान लालपुर, चुटिया, जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने इसमें पूरी मुस्तैदी दिखायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें