22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची जिला में बदले गये 58 मतदान केंद्र, जानें

रांची : रांची जिले के 58 मतदान केंद्र बदल दिये गये हैं. इनमें से कई मतदान केंद्रों का भवन जर्जर था. जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उपायुक्त राय महिमापत रे ने जिले के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा था. इस दौरान मतदान केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं, […]

रांची : रांची जिले के 58 मतदान केंद्र बदल दिये गये हैं. इनमें से कई मतदान केंद्रों का भवन जर्जर था. जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उपायुक्त राय महिमापत रे ने जिले के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा था. इस दौरान मतदान केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं, भवनों की स्थिति की जानकारी भी मांगी गयी थी.
रिपोर्ट मिलने के बाद उपायुक्त ने निर्वाचन आयोग से मतदान केंद्र बदलने का आग्रह किया था. आयोग से सहमति मिलने के बाद मतदान केंद्र बदल दिये गये हैं. सबसे अधिक हटिया विधानसभा के 15, खिजरी के 12, कांके के 11, मांडर के 14, तमाड़ के चार और रांची विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्र बदल दिये गये हैं.
किस क्षेत्र में कौन मतदान केंद्र बदले गये
तमाड़ विधानसभा
पूर्व का केंद्र नया मतदान केंद्र
पंचायत भवन तमाड़ राजकीयकृत प्लस टू उवि तमाड़
रा उत्क्रमित उवि सारजमडीह-3 पंचायत सचिवालय सारजमडीह
रा उत्क्रमित उवि सारजमडीह-4 विशप ऑक्सफोर्ड स्कूल सारजमडीह
सामुदायिक भवन जगाईसिंगू पुराना नव प्रावि जगाईसिंगू
खिजरी विधानसभा
पंचायत भवन दक्षिण भाग उत्क्रमित मवि हेसातू
सामुदायिक भवन होटवासी नव प्रावि होटवासी
सामुदायिक भवन हड़सेर आंगनबाड़ी केंद्र हड़सेर
वाचनालय भवन, केलेंदे आंगनबाड़ी केंद्र केलेंदे
आंगनबाड़ी केंद्र बंधेया उत्क्रमित प्रावि बंधेया
एचइसी कन्या उवि सेक्टर तीन पूर्वी सामुदायिक भवन सेक्टर तीन
एचइसी कन्या उवि सेक्टर तीन दक्षिण सामुदायिक भवन सेक्टर तीन
एचइसी कन्या उवि धुर्वा-1 सीआरपीएफ कैंप धुर्वा
एचइसी कन्या उवि धुर्वा-2 सीआरपीएफ कैंप धुर्वा
एचइसी कन्या उवि धुर्वा-3 नेहरू काॅन्वेंट धुर्वा
एचइसी कन्या उवि धुर्वा-4 नेहरू काॅन्वेंट धुर्वा
एचइसी कन्या उवि धुर्वा-5 नेहरू काॅन्वेंट धुर्वा
रांची विधानसभा
हरिजन विद्यालय गाड़ीखाना दायां राजकीयकृत उर्दू मवि पहाड़ी टोला
हरिजन विद्यालय गाड़ीखाना बायां राजकीयकृत उर्दू मवि पहाड़ी टोला
हटिया विधानसभा
आंगनबाड़ी केंद्र पतरा टोली उप्रावि होचर
पंचायत भवन पाली पंचायत भवन पाली, नया भवन
आरएसएम पब्लिक स्कूल न्यू मधुकम-1 तेली धर्मशाला न्यू मधुकम
आरएसएम पब्लिक स्कूल न्य मधुकम-2 तेली धर्मशाला न्यू मधुकम
यूनाइटेड उवि हिनू- 5 हिनू बाल मंदिर स्कूल 1
यूनाइटेड उवि हिनू-6 हिनू बाल मंदिर स्कूल 2
यूनाइटेड उवि हिनू-7 हिनू बाल मंदिर स्कूल 3
यूनाइटेड उवि हिनू – 8 हिनू बाल मंदिर स्कूल 4
रेलवे मवि हटिया रेलवे कॉलोनी-1 लिटिल हाईस्कूल हटिया-1
रेलवे मवि हटिया रेलवे कॉलोनी-2 लिटिल हाईस्कूल हटिया-2
रेलवे मवि हटिया रेलवे कॉलोनी-3 लिटिल हाईस्कूल हटिया-3
रेलवे मवि हटिया रेलवे कॉलोनी-4 लिटिल हाईस्कूल हटिया-4
रेलवे मवि हटिया रेलवे कॉलोनी-5 लिटिल हाईस्कूल हटिया-5
रेलवे मवि हटिया रेलवे कॉलोनी-6 लिटिल हाईस्कूल हटिया-6
रेलवे मवि हटिया रेलवे कॉलोनी-7 लिटिल हाईस्कूल हटिया-7
कांके विधानसभा
आंगनबाड़ी केंद्र कंडेर उप्रावि नवाडी कंडेर
सब्जी कलस्टर भवन सिदरौल आंगनबाड़ी केंद्र सिदरौल
राजकीयकृत प्रावि बाढ़ू-1 उत्क्रमित मवि बाढ़ू सेमर टोली
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल रानी बगान-1 भारत सेवासंघ, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी बरियातू-1
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल रानी बगान -2 भारत सेवासंघ, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी बरियातू-2
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल रानी बगान -3 भारत सेवासंघ, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी बरियातू-3
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल रानी बगान -4 भारत सेवासंघ, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी बरियातू-4
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल रानी बगान -5 भारत सेवासंघ, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी बरियातू-5
आंगनबाड़ी केंद्र ऊपर मोहल्ला, पतरा टोली राजकीय प्रावि पतरा टोली कांके
किसान भवन कांके-1 राजकीय प्रावि आरबीसी मवेशी-1
किसान भवन कांके-2 राजकीय प्रावि आरबीसी मवेशी-2
मांडर विधानसभा
राजकीय प्रावि रिपटीन आंगनबाड़ी केंद्र रेगे
आंगनबाड़ी केंद्र सुरसा उत्तर पंचायत सचिवालय सुरसा
आंगनबाड़ी केंद्र सुरसा दक्षिण पंचायत सचिवालय सुरसा
पंचायत भवन ब्रांबे मध्य विद्यालय ब्रांबे
सामुदायिक भवन दिलमर्चा उत्क्रमित प्रावि दिलमर्चा
पंचायत भवन महुगांव राजकीयकृत प्रावि बांडी
धुमकुड़िया भवन बांडी नव प्राथमिक विद्यालय जरा टोली
बुनकर केंद्र भ‌वन नेहालुकपरिया आंगनबाड़ी केंद्र नेहालुकपरिया
आंगनबाड़ी केंद्र पंडरा राजकीय प्रा‌वि पंडरा
धुमकुड़िया भवन इटकी लक्ष्मी गजेंद्र मवि पुस्तकालय भवन
प्राथमिक विद्यालय पुरियो-1 आरसी स्कूल चिनारो
प्राथमिक विद्यालय पुरियो-2 आरसी स्कूल चिनारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें