Advertisement
रांची : रुपये के पीछे भागनेवालों को चिकित्सा सेवा से दूर रहना चाहिए : डॉ एसपी मुखर्जी
लालपुर व्यवसायी समिति का होली मिलन समारोह रांची : मानव सेवा चिकित्सा का मूल मंत्र है और जो चिकित्सक इस पर ध्यान न देकर रुपये के पीछे भागते हैं, उन्हें इस पेशे से दूर रहना चाहिए़ उक्त बातें होटल लैंडमार्क में लालपुर व्यवसायी समिति द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह के अवसर पर […]
लालपुर व्यवसायी समिति का होली मिलन समारोह
रांची : मानव सेवा चिकित्सा का मूल मंत्र है और जो चिकित्सक इस पर ध्यान न देकर रुपये के पीछे भागते हैं, उन्हें इस पेशे से दूर रहना चाहिए़ उक्त बातें होटल लैंडमार्क में लालपुर व्यवसायी समिति द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह के अवसर पर पद्मश्री डॉक्टर एसपी मुखर्जी ने कही़ उन्होंने कहा कि धरती पर डॉक्टर को लोग भगवान समझते हैं और ऐसे में उनका संस्कार और कार्य वैसा ही होना चाहिए़
मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोधकांत सहाय ने डॉ मुखर्जी के सम्मान में कहा कि इनको सम्मान देकर हम सब खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. ऐसे चिकित्सक ही धरती के भगवान हैं, जिन्होंने मानव समाज की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया़
कार्यक्रम में लालपुर व्यवसायी समिति के अध्यक्ष निरंजन शर्मा, समाजसेवी अजय राय, अजित कोठारी, वरिष्ठ अधिवक्ता बीएन राय, सुरेश अग्रवाल, दिनेश साहू ने डॉ मुखर्जी को मोमेंटो और शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर डॉ अंशू साहू, डॉ विजय राज, डॉ महेंद्र अग्रवाल ने भी बुके देकर उन्हें समानित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राम शर्मा, सुबोध गुप्ता, गोपाल श्रीवास्तव, पाछु दा, नरेश पोंगा, अरुण सुल्तानिया, अनादि ब्रह्म, दीपक प्रसाद, प्रोफेसर नागेश्वर सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement