BREAKING NEWS
एक फूल दो माली टाइप भिड़ रहल है अफसर
कई बार रांची के पास की सीट पर टिकट के लिए दूगो पूर्व आइपीएस अफसर लोग लड़ रहा है. दूनो नौकरी छोड़ कर एके ठो पार्टी पर पंजा गाड़ा है. एक थोड़ा जवान है, तो दूसरा अनुभवी है. दूनो दिल्ली का चक्कर लगा रहा है. सुनते हैं कि जवनका का पलड़ा ज्यादे भारी है. पुरनका […]
कई बार रांची के पास की सीट पर टिकट के लिए दूगो पूर्व आइपीएस अफसर लोग लड़ रहा है. दूनो नौकरी छोड़ कर एके ठो पार्टी पर पंजा गाड़ा है. एक थोड़ा जवान है, तो दूसरा अनुभवी है. दूनो दिल्ली का चक्कर लगा रहा है. सुनते हैं कि जवनका का पलड़ा ज्यादे भारी है. पुरनका तो पिछला दू बार से नहीं सक रहा था. तबो तो पार्टी बहुते सम्मान दिया था. चुनाव हारने पर भी राष्ट्रीय स्तर का पद मिला था उनको.
अब और केतना मौका मिलेगा उनको. इहे सब से लगता है कि पार्टी नयका को मौका देगी. खैर, जिसको भी टिकट मिले. एगो बात है. इहां दूनो में से कौनो टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ कर जाने की बात नहीं कर रहा है. अब आज के जमाने में इहे कम बड़ी बात तो नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement