Advertisement
एसबीआइ एटीएम में बिना कार्ड डाले ही निकालें पैसा
रांची : एसबीआइ ने अपने ग्राहकों के लिए नयी योनो कैश की सुविधा शुरू की है. शुक्रवार को सर्कुलर रोड स्थित ई-लॉबी में इस सुविधा का लाइव डेमो क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण पांडेय ने दिखाया. श्री पांडेय ने कहा कि इस सुविधा की खास बात यह है कि बिना एटीएम कार्ड के पैसा निकाल सकेंगे. जिन […]
रांची : एसबीआइ ने अपने ग्राहकों के लिए नयी योनो कैश की सुविधा शुरू की है. शुक्रवार को सर्कुलर रोड स्थित ई-लॉबी में इस सुविधा का लाइव डेमो क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण पांडेय ने दिखाया.
श्री पांडेय ने कहा कि इस सुविधा की खास बात यह है कि बिना एटीएम कार्ड के पैसा निकाल सकेंगे. जिन एटीएम में यह सुविधा मिलेगी, उसे योनो कैश प्वाइंट कहा जायेगा. मौके पर मुख्य प्रबंधक रंजीत साहू, मुख्य प्रबंधक प्रशांत कुमार झा, प्रबंधक ललित झा, सुशील कुमार, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.
ऐसे करें इस्तेमाल
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को अपने प्ले स्टोर से एसबीआइ योनो एप डाउनलोड करना होगा. छह अंकों का एमपिन सेट करना होगा. इसके बाद लॉगइन करना होगा.
लॉगइन के बाद क्विक लिंक में योनो कैश के ऑप्शन में जाना होगा. इसके बाद राशि डालनी होगी. इसके बाद छह अंकों को पिन डालने के बाद नेक्स्ट करना होगा. फिर आइ एग्री वाले ऑप्शन में टिक करके कंफर्म बटन दबाना होगा.
इसके बाद छह डिजीट का रेफरेंस नंबर आयेगा. फिर एटीएम में आपसे रेफरेंस नंबर और आपके पूर्व से सेट किये गये एमपिन के बारे में जानकारी मांगी जायेगी. इसके बाद निकासी हो जायेगी. रेफरेंस नंबर की वैधता 30 मिनट की होगी. रांची में लालपुर व रांची मुख्य शाखा के अलावा दीपाटोली, डोरंडा, हटिया, रेडियम रोड स्थित एटीएम में यह सुविधा मिलेगी.
रांची मुख्य शाखा स्थित एटीएम लॉबी में शुभारंभ
एसबीआइ के रांची मुख्य शाखा स्थित एटीएम लॉबी में इस सुविधा का शुभारंभ सहायक महाप्रबंधक (सामान्य बैंकिंग) सुनील कुमार गुप्ता ने किया. श्री गुप्ता ने कहा कि रांची जोन के तहत 82 एटीएम में यह सुविधा शुरू की गयी है. मौके पर मुख्य प्रबंधक (डिजिटल बैंकिंग) राजेश कुमार सिन्हा सहित कई ग्राहक उपस्थित थे.
एसबीआइ कार्ड के लिए रेलवे ने दी स्वीकृति
रांची रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए रांची स्टेशन पर एक कियोष्क लगाने की स्वीकृति पत्र एसबीआइ को दिया है. एसबीआइ कार्ड आइआरसीटीसी से अनुबंध कर ग्राहकों को कार्ड जारी करेगा.
इसके द्वारा टिकट की बुकिंग, रिटायरिंग रूम की बुकिंग, पर्यटन यात्रा आदि की सेवाओं की आइआरसीटीसी के माध्यम से खरीद करने पर ग्राहकों को सहूलियत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement