रांची: आइआइएम के 17 विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गयी रिपोर्ट के आधार पर राज्य में आपदा प्रबंधन योजना तैयार की गयी है. राज्य भर में आपदा पर स्टडी करने के लिए आइआइएम के विद्यार्थियों की आठ टीम बनायी गयी थी. प्रत्येक टीम को तीन-तीन जिलों की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. राज्य सरकार ने इन विद्यार्थियों को इंटर्न के रूप में लिया. विद्यार्थियों ने सभी जिलों में टास्क फोर्स का गठन किया गया, जिसमें संबंधित जिले के उपायुक्त भी शामिल थे.
इसमें एक नोडल पदाधिकारी भी है. इनके अलावा टास्क फोर्स में एसपी, मेडिकल ऑफिसर, बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी भी शामिल हैं. टीम ने सभी जिलों में आपदा की संभावनाएं, कौन सी आपदा में क्या करना है व इससे बचाव के तरीके पर रिपोर्ट बनायी है. आपदा प्रबंधन विभाग ने रिपोर्ट की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर(एसओपी) तैयार की है. जिलों की रिपोर्ट आपदा प्रबंधन विभाग को सौंप दी गयी है. ये सारे कार्य आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में हुआ है.
एक्सपर्ट कर रहे रिपोर्ट का आकलन: आपदा प्रबंधन विभाग ने पैनल ऑफ एक्सपर्ट बनाया है, जो आपदा प्रबंधन योजना का आकलन करेगा. बताया जाता है कि रिपोर्ट की एडिटिंग का कार्य चल रहा है.
इंसिडेंट कमांड स्तंभ भी बनाया गया है
जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक इंसिडेंट कमांड स्तंभ तैयार किया गया है. इसमें उपायुक्त से लेकर प्रखंड स्तर के सारे अधिकारियोंे का फोन नंबर डाला गया है.
इन्होंने तैयार की रिपोर्ट
गौरव राज, प्रीति कुमारी, रौनक रावत, देवाशीष सेठी, सागर यादव, राजीव मापूड़ी, अंकित कुंपावत, पार्था राज, रश्मि हांसदा, अनूपमा, नीरज सरदार, जयमसी मिंज, उज्जवल सिंह, ललिता वाचानी व राहुल.