Advertisement
झारखंड में 14 सीटों पर प्रत्याशी देगी शिवसेना
रांची : शिवसेना लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की 14 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. राज्य में संगठन उन्हीं को टिकट देगा, जो सरना सनातन विचारधारा में विश्वास रखते हैं. शिवसेना शुरू से ही सरना कोड लागू करने की मांग सरकार से करती रही है, लेकिन यह झारखंड का दुर्भाग्य है कि झारखंड में अभी […]
रांची : शिवसेना लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की 14 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. राज्य में संगठन उन्हीं को टिकट देगा, जो सरना सनातन विचारधारा में विश्वास रखते हैं. शिवसेना शुरू से ही सरना कोड लागू करने की मांग सरकार से करती रही है, लेकिन यह झारखंड का दुर्भाग्य है कि झारखंड में अभी तक सरना समुदाय को उनका हक नहीं मिल पाया है. यह जानकारी शिव सेना के प्रदेश महासचिव संदीप मुखर्जी ने सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि 14 लोकसभा सीटों पर संगठन अपने दम पर चुनाव लड़ेगा. यहां भाजपा के साथ गठबंधन नहीं किया जायेगा. राज्य में भाजपा का निरंकुश शासन है.
कंस्ट्रक्शन के नाम पर मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है. संवाददाता सम्मेलन में संगठन के दीपक सिंह, अभिजीत भौमिक, सनी साहू, भोला उरांव, पवन सोनी, अभिषेक प्रसाद आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement