रांची : भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच आठ मार्च को रांची में होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट मैच के लिए टिकटों की ब्रिकी तीन, चार व पांच मार्च से शुरु होगा. टिकटों की कालाबाजारी न हो इसके लिए जेएससीए ने एक आदमी को केवल तीन टिकट ही देगी, वहीं टिकट लेने के बाद उसके हाथ में न मिटने वाली स्याही लगायी जायेगी.
टिकटों की कालाबाजारी न हो:
जेएससीए सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से आठ मार्च को होने वाले मैच की टिकटों की ब्रिकी में पूरी सावधानी बरती जा रही है.
कालाबाजारी नहीं हो इसके लिए स्पेशल स्याही सभी काउंटरों में होंगे. तीन टिकट लेने के बाद उस आदमी के दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली पर ना मिटने वाली स्याही के निशान लगाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि इस तरह की व्यवस्था का एक मात्र कारण है कि टिकट सभी खेल प्रेमियों को काउंटर से मिल सके और टिकट की कालाबाजारी को रोका जा सके.
छह काउंटर से मिलेंगे सभी रेट के टिकट: टिकटों की ब्रिकी तीन, चार और पांच मार्च को वेस्ट गेट पर बने छह काउंटरों से किये जायेंगे.
इसमें पांच काउंटर में सभी रेट के टिकट उपलब्ध होंगे. वहीं एक काउंटर महिलाओं और दिव्यांग के लिए आरक्षित होंगे. अगर टिकट चार मार्च को पूरा बिक जायेगा तो पांच मार्च को काउंटर नहीं खुलेगा. वहीं टिकट काउंटरो पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी होंगे. वहीं काउंटर बनाने का काम रविवार से शुरु हो चुका है. बांस के काउंटर बनाये जा रहे हैं.