Advertisement
रांची : आवास बोर्ड की संपत्ति पर गये थे कब्जा करने, मामला थाना पहुंचा
रांची : झारखंड राज्य आवास बोर्ड की संपत्ति पर कुछ लोगों ने रविवार को कब्जा करने का प्रयास किया. संत कुलदीप स्कूल के पास स्थित एक भूखंड पर चहारदीवारी की जा रही थी. इसकी सूचना मिलते ही बोर्ड के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने इसकी शिकायत अरगोड़ा थाना से की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए […]
रांची : झारखंड राज्य आवास बोर्ड की संपत्ति पर कुछ लोगों ने रविवार को कब्जा करने का प्रयास किया. संत कुलदीप स्कूल के पास स्थित एक भूखंड पर चहारदीवारी की जा रही थी. इसकी सूचना मिलते ही बोर्ड के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने इसकी शिकायत अरगोड़ा थाना से की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कब्जा करने गये लोगों को थाना बुलाया.
हालांकि दोनों पक्षों से बातचीत के बाद कब्जा करने गये लोगों ने कहा कि अब वह कब्जा करने नहीं जायेंगे, तब जाकर मामला शांत हुआ. बोर्ड ने पुलिस को बताया कि जिस भूखंड पर कब्जा करने का प्रयास हो रहा है, वो आवंटित नहीं है, बल्कि उस पर खंडहरनुमा आवास है. कब्जा करने गये व्यक्ति का नाम विनोद साहू है अौर वह पेशे से अधिवक्ता है.
इइ को धमकी भी दी :जानकारी के मुताबिक वहां कब्जा करने गये लोगों ने कार्यपालक अभियंता को धमकी भी दी. हालांकि कार्यपालक अभियंता ने कहा कि पहले वह भूखंड आवंटित करा लें, फिर चहारदीवारी करें. अन्यथा मामले में कार्रवाई की जायेगी. इस पर भी लोग उन्हें धमकी देते रहे.
विनोद साहू के विरुद्ध हुई है रिपोर्ट : बोर्ड के मुताबिक यह बात हुई थी कि आवास बोर्ड की संपत्ति में जो भी 10 साल से रह रहे हैं, उन्हें ही वह आवास आवंटित कर दिया जायेगा. इसके बाद ही विनोद साहू ने बोर्ड में आवेदन दिया था कि वह इसमें 10 साल से रह रहे हैं. ऐसे में यह संपत्ति उनके नाम कर दी जाये.
पर इसकी जांच के बाद कार्यपालक अभियंता ने रिपोर्ट दी कि विनोद साहू ने गलत आवेदन दिया है. उस जगह पर खंडहर है. उसमें आदमी रह ही नहीं सकता है. इस तरह किसी का वहां रहने की बात गलत है. गलत आवेदन देने की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों से कर दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement