रांची : प्रदेश कांग्रेस की कमेटी पुनगर्ठित की जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने नयी सूची तैयार कर ली है. सोमवार को श्री भगत और विधायक दल के नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह दिल्ली जा सकते हैं. नयी सूची प्रभारी बीके हरिप्रसाद को सौंपेगे और उसके बाद आला कमान की सहमति ली जायेगी. केंद्र नेतृत्व ने 30 जून प्रदेश कमेटी को पुनगर्ठित करने का डेडलाइन दिया था.
सूत्रों के अनुसार, निष्क्रिय व कार्यो में कोताही बरतने वाले नेताओं को कमेटी से हटाया जायेगा. कमेटी में महामंत्री और सचिव हटाये जा सकते हैं. उपाध्यक्ष स्टीफन मरांडी की पार्टी छोडने के बाद उनके स्थान पर भी किसी नये चेहरे को लाने की कोशिश हो रही है.
विक्षुब्ध नेताओं से मांगी है सूची: कमेटी में विक्षुब्ध नेताओं से भी नाम मांगे गये हैं. प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत से नाराज चल रहे प्रदीप बलमुचू, फुरकान अंसारी,डॉ रामेश्वर उरांव जैसे नेताओं से लोगों को भी जगह दी जा सकती है.
प्रदेश कमेटी जिला अध्यक्षों को भी बदलने की तैयारी है. रामगढ, हजारीबाग, कोडरमा, सरायकेला, चाइबासा, जमशेदपुर, गुमला जैसे जिलों में नये जिलाध्यक्ष बनाये जा सकते हैं.