रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को धनबाद में कई योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करने वाले थे. पर दोपहर में जैसे ही वह धनबाद जाने के लिए तैयार हुए अचानक खबर आयी कि हेलीकॉप्टर में खराबी आ गयी है. इसके बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास के सड़क मार्ग से जाने की बात कही गयी.
पर उन्हें शुक्रवार को ही मध्यप्रदेश जाना था. इस कारण सीएम का धनबाद में कार्यक्रम ही रद्द कर दिया गया. बताया गया कि सीएम के लिए आर्यन एविएशन की फाइव सीटर हेलीकॉप्टर डॉलफिन को किराये पर लिया गया है. दोपहर में आयी खराबी के बाद कंपनी के इंजीनियर इसकी रिपेयरिंग में लगे हुए हैं. बताया गया कि एक से दो दिनों में रिपेयरिंग हो जायेगी.