रांची : लालू प्रसाद का दांत निकाला गया

रांची : रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद के दांत की सर्जरी शुक्रवार काे की गयी. दंत सर्जन डॉ अजय कुमार शाही ने ऑपरेशन कर सड़े दांत को निकाला. सर्जरी के समय लालू का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद व डॉ डीके झा भी मौजूद थे. लालू प्रसाद […]
रांची : रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद के दांत की सर्जरी शुक्रवार काे की गयी. दंत सर्जन डॉ अजय कुमार शाही ने ऑपरेशन कर सड़े दांत को निकाला.
सर्जरी के समय लालू का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद व डॉ डीके झा भी मौजूद थे. लालू प्रसाद सर्जरी के लिए दोपहर करीब 12 बजे सुरक्षा के बीच डेंटल कॉलेज के प्रथम फ्लोर पर पहुंचे. वहां सर्जरी के लिए अलग से केबिन में तैयारी की गयी थी. करीब दो घंटा तक डेंटल कॉलेज में रहने के बाद लालू प्रसाद पेईंग वार्ड वापस चले गये.
डॉ शाही ने बताया कि दो दिन तक लालू प्रसाद को सॉफ्ट डायट पर रखा गया है. डॉ झा ने बताया कि दांत निकालने के बाद स्टीच किया गया है. एक सप्ताह बाद यानी अगले शुक्रवार को स्टीच काटा जायेगा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










