10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मेयर और पार्षदों के विरोध पर 2021 करोड़ का बजट स्थगित

रांची : रांची नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को नगर निगम सभागार में हुई. इसमें वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 2021 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया. बजट को पार्षदों ने आंकड़ेबाजी बताते हुए विरोध किया. मेयर भी बजट से सहमत नहीं थीं. उन्होंने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि बजट में […]

रांची : रांची नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को नगर निगम सभागार में हुई. इसमें वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 2021 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया. बजट को पार्षदों ने आंकड़ेबाजी बताते हुए विरोध किया. मेयर भी बजट से सहमत नहीं थीं.

उन्होंने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि बजट में कई बातें समझ से परे हैं. आय-व्यय का जो आंकड़ा है, उसमें भारी अंतर है. ऐसे में बजट में संशोधन किया जाये और नये सिरे से स्टैंडिंग कमेटी में रखा जाये.

पार्षद अरुण कुमार झा ने कहा कि पहली बार ऐसा बजट तैयार किया गया, जिसमें जन कल्याण की योजनाओं पर होनेवाले किसी खर्च का कोई प्रावधान ही नहीं है. प्रत्येक वार्ड का भौगोलिक स्थिति अलग-अलग होती है, जरूरत भी अलग ही होती है. बजट में इसका ख्याल नहीं रखा गया है. इसके बाद पार्षदों ने बजट पास करने से इनकार कर दिया है.
पार्षदों के हंगामे व विरोध के बाद बजट को स्थगित करने का फैसला लिया गया. बैठक में शहर की नालियों का सर्वे करने के लिए रांची यूनिवर्सिटी के ज्योग्राफी व जियोलॉजी विद्यार्थियाें से मदद लेने के प्रस्ताव पर सहमति बनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें