10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री करेंगे 3975.88 करोड़ की योजना का शिलान्यास और उदघाटन, रांची, धनबाद व जमशेदपुर का होगा कायाकल्प

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्य के तीन शहरों के चार नगर निकायों में कुल 3975.88 करोड़ रुपये का शिलान्यास और उदघाटन करेंगे. वे रांची, धनबाद, जमशेदपुर और आदित्यपुर में योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. राजधानी रांची में 1035 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा. रातू के कांठीटाड़ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शहरी जलापूर्ति […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्य के तीन शहरों के चार नगर निकायों में कुल 3975.88 करोड़ रुपये का शिलान्यास और उदघाटन करेंगे. वे रांची, धनबाद, जमशेदपुर और आदित्यपुर में योजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
राजधानी रांची में 1035 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा. रातू के कांठीटाड़ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शहरी जलापूर्ति योजना, रिंग रोड फेज सात व सोनाहातू-मिलन चौक पथ निर्माण की योजनाओं की शुरुआत करेंगे. मुख्यमंत्री 513.04 करोड़ की लागत से एचइसी परिसर में 657.30 एकड़ भूमि में निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी में सड़क एवं परिवहन व्यवस्था, वेस्ट वाटर मैनेजमेंट, स्टॉर्म वाटर मैनेजमेंट योजनाओं का जायजा लेंगे. वह वहां वृक्षारोपण भी करेंगे.
श्री दास स्मार्ट सिटी में 5,000 सीटों की क्षमतावाले कन्वेंशन सेंटर, झारखंड अर्बन प्लानिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट व अरबन सिविक टॉवर का निरीक्षण भी करेंगे. वह 232 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले सब स्टेशन व ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण कार्य की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को चेक व सांकेतिक रूप से चाबी का वितरण भी करेंगे.
रांची में शिलान्यास
1035 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
290 करोड़ रुपये की रांची शहरी जलापूर्ति योजना फेज वन का शिलान्यास
योजना के तहत 14 नये जल मीनारों का निर्माण होगा. अभी 22 हैं.
858 किमी पाइप लाइन बिछा कर 41 वार्डों के लोगों का लाभान्वित किया जायेगा
1.06 लाख अतरिक्त आवासों में शुद्ध पेयजल मिलेगा. अभी उन वार्डों में केवल 24,000 आवासों में पेयजल सुविधा उपलब्ध है.
जमशेदपुर में शिलान्यास
867.98 रुपये की प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का शिलान्यास
705.77 करोड़ की लागत से बिरसा नगर में 9,592 आवासों का निर्माण 24 माह में पूरा होगा
बागुनहातू में 162.20 करोड़ की लागत से 18 महीने में जी प्लस थ्री आवासों का निर्माण किया जायेगा
धनबाद में लोकार्पण और शिलान्यास
कुल 1504 करोड़ की लागत से 38 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उदघाटन
जेएनएनयूआरएम के तहत जामाडोबा व सिंदरी में 298 करोड़ की लागत से तैयार पेयजलापूर्ति योजना का लोकार्पण
अमृत योजना के तहत 3.15 करोड़ की लागत से राजेंद्र सरोवर सह बेकर बांध के सुंदरीकरण का उदघाटन
4.98 करोड़ की लागत से बने लेजर फाउंटेन का उदघाटन
17.83 करोड़ के अन्य कल्याणकारी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
375.40 करोड़ की लागत से काको चौक से विनोद बिहारी चौक व विनोद बिहार चौक से मेमको चौक तक आठ लेन के अटल मार्ग स्मार्ट रोड का शिलान्यास
166.15 करोड़ की धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना फेज वन का शिलान्यास
स्वच्छ भारत शहरी मिशन के तहत 258.58 करोड़ लागत की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का शिलान्यास
मटकुरिया व आरा मोड़ के बीच 261.75 करोड़ की लागत से अंडरपास निर्माण का शिलान्यास
आदित्यपुर में शिलान्यास व उदघाटन
568.90 करोड़ की परियोजनाओं पर होगा काम
395.12 करोड़ की लागत से आदित्यपुर शहरी जलापूर्ति योजना का शिलान्यास
अभी दो डब्लूटीपी कार्यरत हैं. इसके अतिरिक्त दो और डब्लूटीपी लगाया जायेगा. परियोजना के तहत 11 इएसआर और एक एमबीआर लगाया जायेगा.
2050 की आबादी को ध्यान में रखते हुए 49,335 घरों तक शुरू पेयजल पहुंचाने की योजना 36 महीने में पूरी होगी
129 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का शिलान्यास
आदित्यपुर में 2020 एवं सरायकेला में 60 आवासों का निर्माण होगा
जी प्लस थ्री भवन में 29.10 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में आवासों का निर्माण किया जायेगा
18 माह में पूर्ण होने वाली योजना के लाभुकों को एक आवास के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1.50 लाख रुपये और राज्य सरकार एक लाख रुपये सब्सिडी देगी. लाभुकों को बैंकों से लोन दिलाने में भी सहयोग किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें