इटकी : प्रखंड में एक हाथी का उत्पात जारी है. हाथी शुक्रवार की रात भंडरा गांव के शिवना उरांव का घर क्षतिग्रस्त कर धान खा गया. वहीं सामान तहस-नहस कर दिया. गांव में आने-जाने के क्रम में उसने कई किसानों के खेत में लगी फसल भी रौंद डाली.
घटना की सूचना पर शनिवार को पहुंचे वनपाल एनके सिन्हा ने ग्रामीणों के बीच पटाखा का वितरण किया व मुआवजा के लिए पीड़ित ग्रामीणों से आवेदन देने की बात कही. वहीं ग्रामीणों ने वनपाल से हाथी से बचाव के लिए गांव को कंटीली तार से घेरने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अक्सर जंगली हाथियों का प्रवेश होता रहता है. इस दौरान प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश्वर महतो, सांसद प्रतिनिधि मनोज महतो, किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष राजकुमार महतो, विकास कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.