11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में 32 दिनों में मुठभेड़ की नौ बड़ी घटनाएं, मारे गये सात नक्सली-उग्रवादी

रांची : झारखंड में इन दिनों पुलिस और नक्सलियों-उग्रवादियों के बीच एनकाउंटर की संख्याबढ़ी है. दो जनवरी से लेकर तीन फरवरी के बीच अर्थात 32 दिनों में झारखंड के लातेहार, चतरा, बोकारो, गिरिडीह, दुमका, सरायकेला और खूंटी में पुलिस और सीआरपीएफ के साथ नक्सलियों और उग्रवादियों की सात बड़ी मुठभेड़ की घटना हुई. इस दौरान […]

रांची : झारखंड में इन दिनों पुलिस और नक्सलियों-उग्रवादियों के बीच एनकाउंटर की संख्याबढ़ी है. दो जनवरी से लेकर तीन फरवरी के बीच अर्थात 32 दिनों में झारखंड के लातेहार, चतरा, बोकारो, गिरिडीह, दुमका, सरायकेला और खूंटी में पुलिस और सीआरपीएफ के साथ नक्सलियों और उग्रवादियों की सात बड़ी मुठभेड़ की घटना हुई. इस दौरान पुलिस ने सात नक्सलियों और उग्रवादियों को मार गिराया.

पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार सहित अन्य सामान भी बरामद किये. हाल के आंकड़ों से यह भी स्पष्ट है कि नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस की आक्रमकता बढ़ी है. पुलिस ने नक्सलियों और उग्रवादियों के सफाये के लिए अभियान तेज किया है. पुलिस ने एक जनवरी से लेकर अब तक छह बड़े नक्सलियों को गिरफ्तार किया. जिसमें एक स्पेशल एरिया कमेटी मेंबर, दो जोनल कमांडर और तीन एरिया कमांडर थे. इसके अलावा स्पेशल एरिया कमेटी के एक नक्सली सहित एक और नक्सली ने सरेंडर किया.

कब-कब हुई पुलिस के साथ नक्सलियों और उग्रवादियों की मुठभेड़
04 जनवरी 2019 : चतरा के आसनपानी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के जोनल कमांडर आलोक दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें नक्सली एरिया कमांडर चंद्र सिंह भोक्ता मारा गया.
02 जनवरी 2019 : बोकारो जिला के राजडेरवा पहाड़ी में पुलिस और नक्सली संगठन के जोनल कमांडर मिथिलेश के दस्ते के साथ भुठभेड़ हुई. सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने तीन डेटाेनेटर सहित अन्य सामान बरामद किये.
12 जनवरी 2019 : गिरिडीह जिला के छदंदो जंगल में पुलिस और नक्सली अजय महतो के दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई. सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने एक बंकर ध्वस्त किया.
13 जनवरी 2019 : दुमका के छतुपाड़ा में पुलिस व नक्सली जोनल कमांडर सहदेव राय उर्फ ताला के साथ मुठभेड़ हुई. इस घटना में सहदेव राय मारा गया. मौके से पुलिस ने नकद सहित हथियार व अन्य सामान बरामद किये.
16 जनवरी 2019 : सरायकेला के लदुबेरा एवं चारसुल में पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. इसमें सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 209 के हवलदार बिसनलाल जाट को कंघे में गोली लगी. इससे वह घायल हो गये.
29 जनवरी : खूंटी जिला के मुरहू एवं चाईबासा जिला के बंदगांव थाना के सीमावर्ती जिला के ग्राम तिरला जंगल में पुलिस और पीएलएफआइ उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. घटना में पीएलएफआइ के पांच उग्रवादी मारे गये.
29 जनवरी 2019 : लातेहार के कुरूमखेता जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़. इस दौरान नक्सलियों द्वारा छोड़े गये कई सामान बरामद किये गये.
03 फरवरी 2019 : लातेहार जिला के छिपादोहर थाना क्षेत्र के रानीदहा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़. इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ.
नक्सलियों-उग्रवादियों के पास से बरामद हथियार
पुलिस के हथियार 06
रेगुलर हथियार 01
देसी हथियार 24
गोली 1474
आइइडी 40
विस्फोटक 19.5 किग्रा
लेवी की रकम 1,53,325

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel