27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 19 से हड़ताल पर जायेंगे रिम्स के निजी सुरक्षाकर्मी

रांची : रिम्स में तैनात निजी एजेंसी के सुरक्षाकर्मियों का आंदोलन शुक्रवार से शुरू हो गया. ये लोग शासी परिषद के उस फैसले का विरोध कर रहे हैं, जिसमें कहा गया था कि एक मार्च से रिम्स की सुरक्षा का जिम्मा भूतपूर्व सैनिकों को दे दिया जायेगा. आंदोलन के पहले दिन शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों ने […]

रांची : रिम्स में तैनात निजी एजेंसी के सुरक्षाकर्मियों का आंदोलन शुक्रवार से शुरू हो गया. ये लोग शासी परिषद के उस फैसले का विरोध कर रहे हैं, जिसमें कहा गया था कि एक मार्च से रिम्स की सुरक्षा का जिम्मा भूतपूर्व सैनिकों को दे दिया जायेगा. आंदोलन के पहले दिन शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध जताया. ड्यूटी पर आनेवाला सुरक्षाकर्मी हाजिरी बनाने के साथ काला बिल्ला लगा रहा था. काला बिल्ला लगाकर विरोध जताने का क्रम शनिवार को भी जारी रहेगा.

सुरक्षाकर्मियों ने रिम्स निदेशक के नाम ज्ञापन भी तैयार किया है, जिसमें 17 और 18 फरवरी को निदेशक कार्यालय के सामने धरना देने की जानकारी दी गयी है. वहीं, गार्ड व ट्रॉलीमैन ने भी रिम्स प्रबंधन को 19 फरवरी से बेमियादी हड़ताल पर जाने जानकारी दी है. ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि वह कई वर्षों से रिम्स में सेवा दे रहे हैं. इसी से उनके परिवार का भरण पोषण होता है.
अगर रिम्स के सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया जाता है, तो करीब 450 परिवारों की परवरिश खतरे में पड़ जायेगी. निदेशक से यह आग्रह किया गया है कि ओपन टेंडर या ई-टेंडर के माध्यम से किसी कंपनी का चयन किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें