7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मौसम ने ली करवट, राजधानी में शाम से देर रात तक हुई झमाझम बारिश

रांची : राजधानी में शुक्रवार शाम में हुई बारिश और इस दौरान चलनेवाली तेज हवाओं की वजह से बिजली आपूर्ति व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गयी. शहर के बड़े हिस्से में घंटों बिजली कटी रही. वहीं, एहतियात के तौर पर कई इलाकों में करीब आधे घंटे तक के लिए बिजली काटी गयी थी. बारिश के दौरान हटिया-राजभवन […]

रांची : राजधानी में शुक्रवार शाम में हुई बारिश और इस दौरान चलनेवाली तेज हवाओं की वजह से बिजली आपूर्ति व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गयी. शहर के बड़े हिस्से में घंटों बिजली कटी रही. वहीं, एहतियात के तौर पर कई इलाकों में करीब आधे घंटे तक के लिए बिजली काटी गयी थी.

बारिश के दौरान हटिया-राजभवन लाइन ट्रिप कर गया था, जिसकी वजह से करीब दो घंटे के लिए संबंधित इलाकों की बिजली बाधित रही. पुंदाग सब स्टेशन से करीब घंटे भर बिजली कटी रही. वहीं, सदर अस्पताल फीडर से शाम पांच बजे के बाद से ही बिजली बंद थी, लेकिन देर रात तक इस फीडर में खराबी का पता नहीं चल पाया था.
इस वजह से अलबर्ट एक्का चौक, प्लाजा रोड, चडरी, संत जेवियर कॉलेज रोड सहित अन्य इलाके में बिजली गुल थी. उधर, नामकुम ग्रिड के टाटीसिल्वे लाइन में खराबी आने के कारण बिजली बंद हो गयी थी. संबंधित इलाकों को खेलगांव फीडर से बिजली दी जा रही थी. आइटीआइ सब स्टेशन से शाम 5:05 के बाद कई बार बिजली कटी, जिससे इटकी रोड, पिस्का मोड़, पंडरा सहित अन्य इलाके प्रभावित रहे.
बदले मौसम से प्रभावित नहीं हुई हवाई सेवा : राजधानी में शुक्रवार शाम हुई बारिश और तेज हवाओं के कारण हवाई सेवा पर कोई असर नहीं पड़ा है. विमान सेवाएं आम दिनों की तरह सुचारु रहीं. उधर, दिल्ली में हवाई मार्ग में व्यस्तता के कारण एयर इंडिया का दिल्ली-रांची विमान करीब 30 मिनट विलंब से पहुंचा.
कहां क्या खराबी आयी
  • बारिश के दौरान तेज हवा चलने से कोकर के डेला टोली इलाके में होर्डिंग गिर गया था.
  • कोकर में यामहा शोरूम के समीप कोकर फीडर से जुड़ा इंश्यूलेटर पंक्चर कर गया था.
  • 33 केवी हरमू सब स्टेशन के बाहर पेड़ की डाली गिरने से आधे घंटे बिजली कटी रही.
  • हटिया बसारगढ़ इलाके में शाम पांच बजे बिजली कटी थी, जो देर रात तक नहीं आयी.
  • पिस्का मोड़ के आनंद मार्ग रोड में शाम पांच बजे से ही बिजली कटी रहने की सूचना थी.
  • 11 केवी हटिया-कल्याणपुर लाइन में प्लाइबोर्ड उड़कर आ जाने के कारण बिजली गयी.
  • पहाड़ी फीडर में 11 केवी लाइन में कपड़ा आ जाने के एक घंटे तक बिजली बंद हो गयी थी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें