Advertisement
रांची : मानव शृंखला बन गयी रैली समय पर नहीं आये अफसर
रांची : मतदाता जागरूकता को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से मानव शृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया, लेकिन अधिकारियों के बीच तालमेल की कमी दिखी. कार्यक्रम के तहत सुबह 7.30 बजे अलबर्ट एक्का चौक से कचहरी चौक तक मानव शृंखला बनानी थी, लेकिन सुबह आठ बजे तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. जबकि […]
रांची : मतदाता जागरूकता को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से मानव शृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया, लेकिन अधिकारियों के बीच तालमेल की कमी दिखी. कार्यक्रम के तहत सुबह 7.30 बजे अलबर्ट एक्का चौक से कचहरी चौक तक मानव शृंखला बनानी थी, लेकिन सुबह आठ बजे तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा.
जबकि गोस्सनर कॉलेज व आंगनबाड़ी की सेविका निर्धारित समय पर पहुंच चुकी थीं. आंगनबाड़ी सेविका, गोस्सनर कॉलेज व संत अन्ना इंटर कॉलेज की स्टूडेंट को मिला कर लगभग 150 लोग ही जमा हुए. नतीजा यह हुआ कि मानव शृंखला शहीद चौक तक भी नहीं बन सकी और वह रैली में तब्दील हो गयी. जिला प्रशासन की ओर से स्वीप कोषांग की पदाधिकारी श्वेता वेद भी लगभग सवा आठ बजे अलबर्ट एक्का चौक पहुंची. तब तक मेन रोड में वाहनों का जाम लगना शुरू हो चुका था. इसी बीच संत अन्ना इंटर कॉलेज की छात्राओं का दल रैली के रूप में शहीद चौक की तरफ से आता दिखा.
नजर नहीं आयी ट्रैफिक पुलिस : अलबर्ट एक्का चौक से लेकर कचहरी चौक तक बनने वाली मानव शृंखला के दौरान ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी कहीं नजर नहीं आयी. तय समय से आधा घंटा से अधिक देर होने पर वाहनों की भीड़ लगने लगी. मौके पर पहुंच कर पीसीआर वैन की टीम ने जाम हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement