28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची़ : खान विभाग इस साल 60 खदानों को करेगा नीलाम

रांची़ : खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा वर्ष 2019 में 60 खदानों की नीलामी का लक्ष्य रखा गया है. इन खदानों में लौह अयस्क, लाइम स्टोन, बॉक्साइट से लेकर स्टोन माइंस भी हैं. विभाग द्वारा अब तक छह खदानों की नीलामी इ-अॉक्शन के माध्यम से की जा चुकी है. इसमें प्रमुख रूप से पूर्वी सिंहभूम […]

रांची़ : खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा वर्ष 2019 में 60 खदानों की नीलामी का लक्ष्य रखा गया है. इन खदानों में लौह अयस्क, लाइम स्टोन, बॉक्साइट से लेकर स्टोन माइंस भी हैं.
विभाग द्वारा अब तक छह खदानों की नीलामी इ-अॉक्शन के माध्यम से की जा चुकी है. इसमें प्रमुख रूप से पूर्वी सिंहभूम जिला के पहाड़डीहा सोना खदान, रामगढ़ जिला के हरिहरपुर लेम बीचा लाइम स्टोन के दो खदान, परासी सोना खदान, भनगांव लौह अयस्क और एक ग्रेफाइट खदान की नीलामी हो चुकी है. अभी विभाग द्वारा ग्रेफाइट के एक खदान और नौ स्टोन माइंस की नीलामी की प्रक्रिया चल रही है.
इस वर्ष विभाग द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिला के नांदुप एवं बयानबिल कॉपर माइंस, लोहरदगा जिला के दुधापाट बॉक्साइट माइंस, गुमला जिला के सेरेंगदाग पठारी क्षेत्र में भी सर्वे किया जा रहा है. गढ़वा जिला के खुटिया ग्राम में डोलोमाइट, चूनापत्थर की नीलामी करायी जायेगी. इसका अलावा गढ़वा में सेल के अधीन लाइमस्टोन व डोलोमाइट खनिज पट्टा विभाग को वापस की जा रही है. विभाग इसकी नीलामी की तैयारी में भी है.
वहीं पलामू जिला में ग्रेफाइट, डोलोमाइट, सजावटी ग्रेनाइट, रांची जिला में लाइम स्टोन, सजावटी ग्रेनाइट, संताल परगना में क्वार्टज, सजावटी पत्थर, स्टोन चिप्स, प. सिंहभूम जिला में लौह अयस्क, लाइम स्टोन, पूर्वी सिंहभूम जिले में मैंगनीज खदानों को नीलामी के लिए तैयार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें