Advertisement
रांची : इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के छात्रों को इंटर्नशिप करायेगी राज्य सरकार
रांची : शहरीकरण, आवास निर्माण, स्वच्छता, मास्टर प्लान, शहरी यातायात प्रबंधन आदि में कार्य सीखने के इच्छुक इंजीनियरिंग और प्रबंधन के छात्रों को झारखंड सरकार इटर्नशिप करायेगी. नगर विकास विभाग ने छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप प्रोग्राम में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. छात्रों को दो माह, एक माह व 15 दिन का प्रशिक्षण दिया […]
रांची : शहरीकरण, आवास निर्माण, स्वच्छता, मास्टर प्लान, शहरी यातायात प्रबंधन आदि में कार्य सीखने के इच्छुक इंजीनियरिंग और प्रबंधन के छात्रों को झारखंड सरकार इटर्नशिप करायेगी. नगर विकास विभाग ने छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप प्रोग्राम में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. छात्रों को दो माह, एक माह व 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
प्रशिक्षण के लिए क्रमश: 10000 से 15000, 5000-7500 व 2500- 3750 रुपये स्टाइपन के रूप में दिये जायेंगे. संबंधित क्षेत्र के स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र इंटर्नशिप में हिस्सा ले सकेंगे. इंटर्नशिप के दौरान अर्बन प्लानिंग, सिटी सेनीटेशन, जीआइएस मास्टर प्लान विकसित करना, अर्बन ट्रांसपोर्ट, वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट्स, कंप्रेसेन्सिव डेवेलपमेंट प्रोग्राम, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा.
अमृत योजना के तहत जिन शहरों का विकास किया जा रहा है, वहां इस तरह का इंटर्नशिप प्रोग्राम चलाने की अनिवार्यता है. नगर विकास विभाग के सचिवालय कार्यालय, स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी, नगरीय प्रशासन निदेशालय, जुडको, रांची नगर निगम, धनबाद नगर निगम, हजारीबाग, देवघर व चास नगर निगम के साथ जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र में छात्रों को इंटर्नशिप करायी जायेगी. 20 फरवरी तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे.
पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर छात्रों को प्राथमिकता दी जायेगी. छात्रों का चयन संस्थान के आधार पर भी किया जायेगा. इंटर्नशिप के लिए कुल 42 सीट उपलब्ध हैं. कॉलेज की छुट्टियों के मुताबिक अप्रैल से अगस्त के बीच इंटर्नशिप चलेगी. अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट udhd.jharkhand.gov.in पर जाया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement