रांची : झामुमो के चौथे चरण की झारखंड संघर्ष यात्रा की शुरुआत 10 फरवरी को शहीद शेख भिखारी की धरती चुटुपालू से शुरू होगी. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने की बाद यात्रा की शुरुआत करेंगे.
10 से 17 फरवरी तक संघर्ष यात्रा उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में होगी. सात रात और आठ दिनों में नेता प्रतिपक्ष लगभग 1300 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. श्री सोरेन सात जिलों के पांच लोकसभा में 18 आमसभा करेंगे. इस दौरान 17 नुक्कड़ सभाएं होंगी.
तीन रात्रि चौपाल लगाया जायेगा. इसके अलावा चार से छह रोड शो होंगे. 10 फरवरी को संघर्ष यात्रा के बाद श्री सोरेन हजारीबाग में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद चतरा, सिमरिया व कोडरमा जायेंगे.12 फरवरी को कोडरमा, 13 व 14 को गिरिडीह, 15 व 16 को धनबाद में रात्रि विश्राम करेंगे. 17 फरवरी को ललपनिया में संघर्ष यात्रा समाप्त होगी.
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता अभिषेक कुमार पिंटू ने बताया कि संघर्ष यात्रा के दौरान भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराया जायेगा. राज्य से भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए पार्टी की ओर से पांचों प्रमंडल में संघर्ष यात्रा निकाली जा रही है. कोल्हान, दक्षिणी छोटानागपुर व पलामू प्रमंडल में संघर्ष यात्रा निकाली जा चुकी है. अंतिम चरण की यात्रा संताल परगना प्रमंडल में होगी. फरवरी माह में ही संताल परगना प्रमंडल के संघर्ष यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित किया जायेगा.
शहीद शेख भिखारी की धरती से िनकलेगी यात्रा
झामुमो के चौथे चरण की संघर्ष यात्रा उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में
सात दिनों में 1300 किलोमीटर की यात्रा करेंगे नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन
18 अाम सभा, 17 नुक्कड़ सभा, तीन रात्रि चौपाल व छह रोड शो होंगे
