रांची : वरिष्ठ समाजसेवी रामजीवन पोद्दार का निधन शुक्रवार की सुबह लगभग 5.30 बजे हो गया. वह लगभग 84 साल के थे. कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए थे. वह अपने पीछे पुत्र विश्वनाथ, अनिल कुमार, सुनील कुमार, सुशील कुमार पोद्दार व पुत्री, पोता-पोती, नाती-नतिनी सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ चले गये. उनके निधन पर विभिन्न संगठनों के लाेग उनके घर पहुंचे.
Advertisement
रांची : समाजसेवी रामजीवन पोद्दार का निधन, अंतिम यात्रा आज
रांची : वरिष्ठ समाजसेवी रामजीवन पोद्दार का निधन शुक्रवार की सुबह लगभग 5.30 बजे हो गया. वह लगभग 84 साल के थे. कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए थे. वह अपने पीछे पुत्र विश्वनाथ, अनिल कुमार, सुनील कुमार, सुशील कुमार पोद्दार व पुत्री, पोता-पोती, नाती-नतिनी सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ चले गये. उनके निधन पर विभिन्न […]
घर में दिन भर लोगों का लगा रहा तांता : निधन की खबर सुन कर उनके आवास पर राजकुमार केडिया, विनय सरावगी, पदम चंद जैन, गोवर्द्धन गाड़ोदिया, चंडी डालमिया, मनोज बजाज, रतन लाल बंका, अजय मारू, रंजीत गाड़ोदिया, दीपक मारू, पवन शर्मा, धर्मचंद जैन, रवि शर्मा सहित कई लोगों का तांता लगा रहा. परिवार के लोगों को सांत्वना देते रहे.
अंतिम यात्रा शनिवार को बड़ालाल स्ट्रीट बाइलेन स्थित निवास से सुबह 11 बजे प्रारंभ होकर हरमू स्थित मुक्तिधाम जायेगी. मालूम हो कि अपर बाजार में मदनलाल रामजीवन फर्म इन्हीं का है. लोगों का कहना है कि रामजीवन पोद्दार काफी सरल स्वाभाव के थे. जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते थे. वे राजस्थान से रांची आये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement