19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : चुनाव घोषणा के पूर्व ही बिजली टैरिफ लागू करने की तैयारी

रांची : लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के पूर्व ही झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली की नयी टैरिफ घोषित करने की तैयारी चल रही है.वजह है कि यदि देर होगी तो चुनाव तक टैरिफ को लंबित रखना पड़ सकता है. ऐसी परिस्थिति में आयोग फरवरी के अंतिम सप्ताह तक नयी टैरिफ की घोषणा […]

रांची : लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के पूर्व ही झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली की नयी टैरिफ घोषित करने की तैयारी चल रही है.वजह है कि यदि देर होगी तो चुनाव तक टैरिफ को लंबित रखना पड़ सकता है. ऐसी परिस्थिति में आयोग फरवरी के अंतिम सप्ताह तक नयी टैरिफ की घोषणा करना चाहती है. इसके लिए टैरिफ पर जनसुनवाई आरंभ कर दी गयी है.

छह फरवरी को पलामू में बिजली टैरिफ पर जनसुनवाई की गयी है. आठ को हजारीबाग, नौ को दुमका, 12 को रांची और 13 फरवरी को चाईबासा में जनसुनवाई होगी. जहां आम लोग प्रस्तावित टैरिफ पर आपत्ति जता सकते हैं. गौरतलब है कि झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा नवंबर में नयी टैरिफ का प्रस्ताव दिया गया है. जिसे नियामक आयोग ने अपनी वेबसाइट पर डाल दिया है. इस पर आपत्तियां भी मंगायी गयी थी.

सब्सिडी की घोषणा भी कर सकती है सरकार : सूत्रों ने बताया कि नयी टैरिफ आते ही बिजली दरों में बढ़ोतरी की संभावना है. ऐसे में राज्य सरकार सब्सिडी देकर उपभोक्ताओं को राहत दे सकती है. अभी भी वर्तमान टैरिफ में सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी दे रही है. आयोग द्वारा चुनाव घोषणा के पूर्व टैरिफ घोषित करते ही राज्य सरकार भी सब्सिडी की घोषणा कर देगी. नयी टैरिफ एक अप्रैल 2019 से प्रभावी हो सकती है.

केवल एक श्रेणी होगी, जो डोमेस्टिक होगी

झारखंड बिजली वितरण निगम के प्रस्तावित टैरिफ से उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है. शहरी उपभोक्ताओं पर 50 पैसे प्रति यूनिट तो ग्रामीण उपभोक्ताओं पर 1.60 रुपये प्रति यूनिट का बोझ पड़ रहा है.

फिक्स्ड चार्ज में शहरी उपभोक्ताओं की दर यथावत है, पर ग्रामीण उपभोक्ताओं की दर 35 से बढ़ा कर 75 रुपये करने का प्रस्ताव है. फिलहाल घरेलू उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ 5.50 रुपये प्रति यूनिट है. इसमें सरकार सब्सिडी देती है. वहीं, घरेलू ग्रामीण उपभोक्ताओं की दर 4.40 रुपये है. अब शहरी और ग्रामीण की श्रेणी हटा कर केवल एक श्रेणी की जा रही है, जो डोमेस्टिक होगी.

वर्तमान दर

श्रेणी फिक्स्ड चार्ज/रु.माह दर (प्रति यूनिट)

डोमेस्टिक कुटीर ज्योति 20 4.40

डोमेस्टिक रूरल 35 4.75

डोमेस्टिक अरबन 75 5.50

डोमेस्टिक एचटी(कॉलोनी 200/केवीए 5.25

सिंचाई/कृषि 20/एचपी/माह 5.00

कॉमर्शियल रूरल 60 रुपये/माह 5.25

कॉमर्शियल अरबन 225/माह 6/यूनिट

एलटीआइएस 160/केवीए/माह 5.50

एचटीआइएस 300/केवीए/माह 5.75/केवीएएच

एचटीआइएसएस 300/केवीए/माह 5.75 केवीएएच

प्रस्तावित दर

डोमेस्टिक 75/माह 6 रु./यूनिट

डोमेस्टिक एचटी(आवासीय कॉलोनी) 200/केवीए 6 रु./यूनिट

कॉमर्शियल 225 रु./माह 7 रु./ यूनिट

सिंचाई/कृषि 20/एचपी/माह 5.00

इंडस्ट्रियल 300-400 रु./केवीए 6 रु/केवीएएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें