Advertisement
रांची : पत्रकार निरुपमा पाठक हत्या मामले में 26 को होगी सुनवाई
रांची : कोडरमा के चर्चित पत्रकार निरुपमा पाठक हत्या मामले में झारखंड हाइकोर्ट में अपील याचिका दायर की गयी है. याचिका पर शीघ्र सुनवाई करने का आग्रह किया गया. मामले की सुनवाई के लिए 26 फरवरी की तिथि तय की गयी. उल्लेखनीय है कि निरुपमा पाठक की मां सुधा पाठक की अोर से याचिका दायर […]
रांची : कोडरमा के चर्चित पत्रकार निरुपमा पाठक हत्या मामले में झारखंड हाइकोर्ट में अपील याचिका दायर की गयी है. याचिका पर शीघ्र सुनवाई करने का आग्रह किया गया. मामले की सुनवाई के लिए 26 फरवरी की तिथि तय की गयी.
उल्लेखनीय है कि निरुपमा पाठक की मां सुधा पाठक की अोर से याचिका दायर की गयी है. प्रार्थी ने आरोपी निरूपमा पाठक के पुरुष मित्र प्रियभांसु रंजन को कोडरमा की निचली अदालत द्वारा बरी किये जाने संबंधी आदेश को चुनाैती दी है.
वर्ष 2010 में निरुपमा पाठक की हत्या हुई या आत्महत्या की घटना हुई थी. निरुपमा के माता-पिता ने हत्या का आरोप लगाया था. निरुपमा की मां द्वारा लगाये गये आरोप पर तिलैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें निरुपमा के पुरुष मित्र प्रियभांसु रंजन पर आरोप लगाये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement