विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन में शामिल हुए हरियाणा के सीएम
चाईबासा/रांची : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि झारखंड की किसान नीति ने देश को राह दिखायी है. किसानों को प्रति एकड़ 5000 रुपये झारखंड सरकार ने देने का काम किया. जबकि अभी तक किसी सरकार ने यह काम नहीं किया. यह प्रदेश की बहुत बड़ी उपलब्धि है. श्री खट्टर मंगलवार को चाईबासा के एसोसिएशन ग्राउंड में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
श्री खट्टर ने कहा कि झारखंड और हरियाणा में एक साथ चुनाव हुए थे. पिछले चार सालों में झारखंड सरकार ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. हरियाणा का मुखिया होने के नाते हम झारखंड की उपलब्धियों से कई बार तुलना करते थे. आनंद आता था कि मुख्यमंत्री रघुवर दास नयी-नयी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की सेवा कर रहे हैं. इससे हमें भी प्रेरणा मिलती थी कि मैं भी हरियाणा में कोई नया काम करूं.
झारखंड प्रदेश की उपलब्धियां अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा है. यहां महिलाओं के नाम से 50 लाख रुपये की रजिस्ट्री मात्र एक रुपये की स्टांप ड्यूटी में हो जाती है. हमने भी हरियाणा में दो प्रतिशत की छूट दी हुई है. लेकिन हमें कई बार लगता है कि झारखंड हमसे आगे है. श्री खट्टर ने कहा कि अबकी बार मोदी सरकार 400 के पार का लक्ष्य हासिल करेगी़ लेकिन यह तभी पूरा होगा जब हम वोटरों को यह बता पायेंगे कि हमारी सरकार की क्या उपब्धियां हैं.
रघुवर से मिले मनोहर खट्टर
रांची. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास से भेंट की. श्री खट्टर भाजयुमो के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे. शाम को उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में श्री दास से मुलाकात की.