रांची: नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए)के अधिकारियों की टीम बुधवार को हैदर और मुजिबुल्ला को लेकर बुधवार की शाम पटना वापस लौट गयी. पटना वापस ले जाने से पूर्व एनआइए के अधिकारियों ने दोनों से काफी देर तक उनसे पूछताछ की.
एनआइए के अधिकारियों को दोनों ने रांची के वैसे कई लोगों का नाम बताया है, जिनसे उनके संपर्क रहे हैं. उनकी भूमिका के संबंध में एनआइए जांच कर रही है. उल्लेखनीय है कि दोनों की गिरफ्तारी बोधगया और पटना सीरियल मामले में हुई है.