रांची : झारखंड का मौसम फिर एक बार बदलने के आसार नजर आ रहे हैं. फिलहाल आसमान साफ है, लेकिन अगले 24 घंटों में बादल छाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पांच फरवरी के बाद यानी 6 फरवरी से आठ फरवरी के बीच राज्य में बारिश होने की आशंका जतायी जा रही है जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव हो सकता है. इस दौरान ठंड बढ़ सकती है. इसलिए आप अपने ठंड के कपड़े सहेज कर नहीं रखें.
फिलहाल मौसम साफ होने के कारण राजधानी रांची समेत अधिकांश जिलों में दिन के दौरान तापमान बढ़ने से ठंड में कमी महसूस की जा रही है. पूरे राज्य का तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार देश में पिछले दो सप्ताह के दौरान तीन बार पश्चिमी विक्षोभ ने देश के उत्तरी भागों के मौसम को प्रभावित किया है. मौजूदा बदलाव भी विक्षोभ के कारण ही नजर आ रहा है. राजधानी सहित झारखंड के उत्तरी हिस्सों में बारिश के आसार हैं.
मौसम वैज्ञानिक की मानें तो पांच के बाद उत्तरी हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है.