Advertisement
रांची : …जब सीआरपीएफ जवान राजकमल ने खूंटी मुठभेड़ में घायल पीएलएफआइ उग्रवादी को दिया रक्त
रांची : सीआरपीएफ 133वीं बटालियन के जवान राजकमल ने सोमवार को खूंटी मुठभेड़ में घायल पीएलएफआइ उग्रवादी सोमू पूर्ति को रक्तदान किया. खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र के मुरहू जंगल में 209 कोबरा बटालियन आैर झारखंड पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पांच पीएलएफआइ उग्रवादी मारे गये थे. जबकि सोमू पूर्ति सहित दो उग्रवादी घायल […]
रांची : सीआरपीएफ 133वीं बटालियन के जवान राजकमल ने सोमवार को खूंटी मुठभेड़ में घायल पीएलएफआइ उग्रवादी सोमू पूर्ति को रक्तदान किया. खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र के मुरहू जंगल में 209 कोबरा बटालियन आैर झारखंड पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पांच पीएलएफआइ उग्रवादी मारे गये थे. जबकि सोमू पूर्ति सहित दो उग्रवादी घायल हो गये थे.
मामले में रिम्स में इलाजरत सोमू पूर्ति के लिए बी पॉजिटिव खून की जरूरत के बारे में झारखंड चैप्टर सीआरपीएफ के आइजी संजय आनंद लाटकर को जानकारी मिली. उन्होंने मानवीय आधार पर तत्काल पहल करते हुए सीआरपीएफ के 133वीं बटालियन, रांची को इस बारे में सूचित किया. इसके बाद बटालियन के जवान राजकमल ने स्वेच्छा से रिम्स जाकर अपना रक्त घायल नक्सली के लिए दान कर कर्तव्यपरायणता एवं मानवता की मिसाल पेश की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement