28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को ऊर्जावान युवाओं की जरूरत : एसएसपी

जेसीआइ रांची के नव निर्वाचित अध्यक्ष राकेश जैन ने नयी टीम के साथ ली शपथ रांची : जूनियर चेंबर इंटरनेशनल (जेसीआइ), रांची के नव निर्वाचित अध्यक्ष राकेश जैन ने अपनी नयी टीम के साथ रविवार को शपथ ली. मोरहाबादी स्थित संगम गार्डेन में 59वें शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता […]

जेसीआइ रांची के नव निर्वाचित अध्यक्ष राकेश जैन ने नयी टीम के साथ ली शपथ
रांची : जूनियर चेंबर इंटरनेशनल (जेसीआइ), रांची के नव निर्वाचित अध्यक्ष राकेश जैन ने अपनी नयी टीम के साथ रविवार को शपथ ली. मोरहाबादी स्थित संगम गार्डेन में 59वें शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि राज्य को ऐसी ही सामाजिक संस्थाओं और ऊर्जावान युवाओं की आवश्यकता है, जिससे राज्य का विकास हो सके. सुरक्षित एवं स्मूथ ट्रैफिक के लिए रांची में नयी व्यवस्था लागू की गयी है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके.
संस्था को नयी ऊंचाइयों पर ले जायेंगे : नये अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि अपने कामों से संस्था को नयी ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं. यह तभी संभव है, जब टीम के सभी सहयोगी मिल कर काम करेंगे.
इस दौरान जेसीआइ की अपनी मासिक पत्रिका जेनिथ, कैलेंडर एवं फोन डायरेक्टरी का विमोचन किया गया. जेसीआइ, रांची महिला विंग एवं जेसीलेट विंग की अध्यक्ष दीपा बंका और राधिका ने भी शपथ ली. पूर्व अध्यक्ष हेमंत जैन ने कहा कि जहां मौका मिले, समय निकाल कर काम करें. समय की पूंजी लगा कर व्यक्तित्व को निखारें. कोई भी काम असंभव नहीं है और न मुश्किल है. हारता वही है, जो प्रयास नहीं करता है, इसलिए मन लगा कर काम करें.
यह है नयी टीम : सौरभ साह को सचिव, आलोक गोयल, गौरव अग्रवाल, निखिल मोदी, सिद्धार्थ जायसवाल, पंकज साबू को उपाध्यक्ष, अमित खोवाल को कोषाध्यक्ष, विनय मंत्री को संयुक्त सचिव और मयंक अग्रवाल को प्रवक्ता बनाया गया है. निदेशक में अभिषेक मोदी, अनुभव अग्रवाल, आशीष भाला, अरविंद राजगढ़िया, चेतन जैन, देवेश जैन, मयंक अग्रवाल, निशांत मोदी, नितेश अग्रवाल, नितिन मोदी, प्रकाश अग्रवाल, प्रशांत पटोदिया, प्रतीक जैन, रितेश गुप्ता, रॉबिन गुप्ता, रौनक, सौरव साबू , शिवि तनेजा, विक्रम चौधरी एवं विवेक मोदी शामिल हैं.
मौके पर झारखंड चेंबर के अध्यक्ष दीपक मारू, अश्विनी राजगढ़िया, पूरनमल जैन, धरमचंद जैन, विनय सरावगी, राकेश मुरारका, नारायण मुरारका, अनूप अग्रवाल, दामोदर अग्रवाल, आनंद धानुका, अभिनव मंत्री, स्वाति जैन, राखी मंत्री, आशोक माहेश्वरी, मनीष रामसिसरिया, गौतम कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें