27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा: सत्ता पक्ष के विधायकों के सवाल से ही घिरे स्वास्थ्य मंत्री, फिर मुख्य सचेतक से हुई भिड़ंत

चंद्रवंशी : चुटी काटने की आदत रहती है, मंत्री बनने के लिए परेशान हैं किशोर : प्रश्न पूछने से कोई मंत्री नहीं बन जाता, जवाब दीजिए मंत्री जी रांची : सदन में शुक्रवार को सत्ता पक्ष के विधायकों के सवाल से ही मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी घिर गये. सदन के अंदर स्वास्थ्य मंत्री श्री चंद्रवंशी व […]

चंद्रवंशी : चुटी काटने की आदत रहती है, मंत्री बनने के लिए परेशान हैं
किशोर : प्रश्न पूछने से कोई मंत्री नहीं बन जाता, जवाब दीजिए मंत्री जी
रांची : सदन में शुक्रवार को सत्ता पक्ष के विधायकों के सवाल से ही मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी घिर गये. सदन के अंदर स्वास्थ्य मंत्री श्री चंद्रवंशी व सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर आपस में भिड़ गये. दोनों ने एक दूसरे पर कटाक्ष किया़
सत्ता पक्ष के विधायक फूलचंद मंडल के आयुष्मान भारत योजना के तहत असाध्य रोग के इलाज में गरीबों को पैसे नहीं मिलने के एक सवाल पर मुख्य सचेतक ने प्रश्न पूछा, तो मंत्री ने भी पलटवार किया़
स्वास्थ्य मंत्री ने किशोर से कहा
इनको हमेशा चुटी काटने की आदत रहती है़ मंत्री बनने के लिए परेशान है़ं ऐतना अकबकाने से मंत्री से नहीं बन जाइयेगा़ हम आपसे सीनियर है़ं दो-दो बार मंत्री रहे है़ं कोई ऐसे ही मंत्री नहीं बन जाता है़
इस पर श्री किशोर ने कहा
सदन की गरिमा का ख्याल रखे़ं कोई प्रश्न पूछने से मंत्री नहीं बन जाता है़ यहां जितने लोग प्रश्न कर रहे हैं, सब मंत्री ही बनने के लिए परेशान हैं क्या़ मंत्री जी जवाब दीजिए, हमने जो सवाल का किया है, उसका जवाब चाहिए़
जवाब देने के लिए तैयारी करके आइये़ नोक-झोंक के बीच स्पीकर दिनेश उरांव ने भी चुटकी ली़ उन्होंने कहा : मंत्री जी हमेशा तैयार रहते है़ं कल इनके पोते की शादी थी़ रात भर जगे होंगे, लेकिन सदन में आये है़ं
उधर, विधायक फूलचंद मंडल का सवाल था कि राज्य में आयुष्मान भारत योजना के बाद मुख्यमंत्री असाध्य रोग योजना के तहत पैसा देना बंद कर दिया गया है़ मंत्री का जवाब था कि पहले 60 करोड़ रुपये दिये गये थे. फिर से बजट में प्रावधान किया जा रहा है़ प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि केवल पलामू में उपलब्ध होगा़ बाकी जगह नहीं है़
भानु प्रताप शाही का कहना था कि पलामू में भी पैसा नहीं है़ कुणाल षाड़ंगी का कहना था कि अच्छे अस्पताल इस योजना में शामिल नहीं हो रहे है़ं श्री चंद्रवंशी ने सदन को बताया कि अब तक 25 हजार रोगियों का इलाज इस योजना से हुआ है़ 35 हजार पांच सौ क्लेम आये है़ं 35़ 27 करोड़ का भुगतान सरकार ने इस योजना में किया है़
आयुष्मान भारत योजना पर अपनों ने ही मंत्री को घेरा, पक्ष-विपक्ष ने ली चुटकी
मंत्री ने कहा, ऐतना अकबकाने से मंत्री से नहीं बन जाइयेगा़, हम आपसे सीनियर है़ं, दो-दो बार मंत्री रहे है़ं, कोई ऐसे ही मंत्री नहीं बन जाता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें