12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : गतिरोध कम होने के आसार नहीं बैठक में नहीं आये प्रतिपक्ष के नेता

17 जनवरी से आहूत है बजट सत्र, 15 दिनों का होगा कार्यदिवस स्पीकर ने बुलायी थी विधायक दल की बैठक, लगातार दूसरी बैठक में नहीं पहुंचे हैं हेमंत रांची : विधानसभा का बजट सत्र 17 जनवरी से आहूत है़ आठ फरवरी तक चलने वाले इस सत्र में 15 दिनों का कार्यदिवस होगा़ बजट सत्र के […]

17 जनवरी से आहूत है बजट सत्र, 15 दिनों का होगा कार्यदिवस
स्पीकर ने बुलायी थी विधायक दल की बैठक, लगातार दूसरी बैठक में नहीं पहुंचे हैं हेमंत
रांची : विधानसभा का बजट सत्र 17 जनवरी से आहूत है़ आठ फरवरी तक चलने वाले इस सत्र में 15 दिनों का कार्यदिवस होगा़ बजट सत्र के सुचारु चलने की उम्मीद कम है़ विपक्ष के तेवर से साफ है कि गतिरोध कम नहीं होने वाला है़ स्पीकर दिनेश उरांव ने मंगलवार को विधायक दल की बैठक बुलायी थी़ पक्ष-विपक्ष के विधायक दल के नेताओं को इसमें शामिल होना था़
बैठक में प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ही नहीं पहुंचे़ श्री सोरेन स्पीकर द्वारा सत्र से पहले बुलायी गयी दो बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहे हैं. इससे पूर्व वह शीतकालीन सत्र से पहले की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे़
बजट सत्र से पूर्व स्पीकर द्वारा बुलायी गयी बैठक में सदन के नेता सह मुख्यमंत्री रघुवर दास, संसदीय कार्यमंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, कांग्रेस विधायक सुखेदव भगत शामिल हुए़ वहीं झाविमो, मासस, माले, बसपा के प्रतिनिधि बैठक में नहीं आये़ झामुमो की ओर से कोई अधिकृत प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल नहीं हुआ़
2016 से व्यवस्थित नहीं है सदन की कार्यवाही
सदन की कार्यवाही पिछले ढाई वर्षों से नहीं चल रही है़ वर्ष 2016 के शीतकालीन सत्र से ही विधानसभा की कार्यवाही अव्यवस्थित है़ अलग-अलग मुद्दों पर सदन में लगातार हंगामा होता रहा है़ पिछला बजट सत्र भी समय से पूर्व स्थगित करना पड़ा़ सदन लगातार हो-हंगामा के भेंट चढ़ रहा है़
सीएनटी-एसपीटी में संशोधन, भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन, स्थानीय नीति, जेपीएससी में आरक्षण सहित कई मुद्दे को लेकर सदन की कार्यवाही बाधित रही है़ विपक्ष के चार विधायक हो-हंगामा के कारण निलंबित भी किये जा चुके हैं.
सदन में जनता के सवाल आने चाहिए़ सदन की गरिमा का ख्याल पक्ष-विपक्ष दोनों को रखना है़ हमने सभी से सदन की कार्यवाही चलाने के लिए सकारात्मक सहयोग मांगा है़ मुझे उम्मीद है कि पक्ष-विपक्ष के सभी विधायकों के सहयोग से सदन की कार्यवाही सही तरीके से चलेगी और इसका सदुपयोग होगा़
स्पीकर दिनेश उरांव
सरकार सदन को सुचारु तरीके से चलाना चाहती है़ पक्ष-विपक्ष के सभी सदस्यों के सवालों का जवाब देने के लिए हम तैयार हैं. हमारी कोशिश है कि सदन चले़ हमने स्पीकर को इसका पूरा भरोसा दिलाया है़
विपक्ष के कई सदस्य बैठक में नहीं पहुंचे, इसका यह मतलब नहीं है कि सदन की कार्यवाही चलाने में कोई परेशानी होगी़ आज मकर सक्रांति के कारण व्यस्तता रही होगी, इसलिए नहीं पहुंच पाये़ कार्यमंत्रणा में भी कई मुद्दों पर बात होगी़
नीलकंठ सिंह मुंडा, संसदीय कार्यमंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें