22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 10 दिन बाद खत्म हो जायेगी रिम्स में लगे फायर सिलिंडर की वैधता

अब तक शुरू नहीं हुई रिफिल की प्रक्रिया रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में फायर सिलिंडर की वैधता 10 दिन बाद (24 जनवरी को) समाप्त हो जायेगी. लेकिन, अस्पताल प्रबंधन की ओर से अब तक इन सिलिंडर के रिफिलिंग को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है. ऑडिटोरियम में लगे फायर सिलिंडर की वैद्धता […]

अब तक शुरू नहीं हुई रिफिल की प्रक्रिया
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में फायर सिलिंडर की वैधता 10 दिन बाद (24 जनवरी को) समाप्त हो जायेगी. लेकिन, अस्पताल प्रबंधन की ओर से अब तक इन सिलिंडर के रिफिलिंग को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है. ऑडिटोरियम में लगे फायर सिलिंडर की वैद्धता एक सप्ताह पहले ही समाप्त हो चुकी है, लेकिन उसे दोबारा भराने का काम शुरू नहीं किया गया है.
जानकारी के अनुसार सिलिंडर की वैधता खत्म होने पर इससे संबंधित फाइल को अनुमति के लिए निदेशक के पास भेजा जाता है. वहां से अनुमति मिलने के बाद फंड जारी होता है. उसके बाद एजेंसी को रिफिलिंग के लिए कार्यादेश जारी किया जाता है.
रिम्स में नहीं है फायर फाइटिंग की सुविधा : रिम्स में फायर फाइटिंग की सुविधा नहीं है, जिसके लिए प्रक्रिया चल रही है. एनओसी के लिए एजेंसी का चयन किया जा रहा है, जिसके बाद अग्निशमन विभाग के सहयाेग से पूरे अस्पताल परिसर में फायर फायटिंग की सुविधा मुहैया कर दी जायेगी. वर्तमान में रिम्स में 475 फायर सिलिंडर को आग से बचाने के लिए जगह-जगह लगाया गया है, जिसकी वैधता 24 जनवरी को पूरा हो जायेगी.
सिंगल टेंडर से हो रही है दिक्कत : फायर फाइटिंग के लिए एजेेंसी का चयन कर लिया गया है, लेकिन उसको कार्यादेश नहीं दिया जा रहा है. शासी परिषद की बैठक से अनुमति मिल जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है. इधर, निदेशक डॉ डीके सिंह का कहना है कि सिंगल टेंडर के कारण यह पता किया जायेगा कि दर क्या तय की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें