25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी कॉलेज: नामांकन सूची जारी

रांची: मारवाड़ी कॉलेज में बीए/बीकॉम/बीएससी में नामांकन (इनसाइडर व आउट साइडर) की पहली सूची जारी कर दी गयी है. विद्यार्थी 25 जून से पांच जुलाई 2014 तक अपना नामांकन करा सकते हैं. नामांकन सुबह साढ़े 10 बजे से अपराह्न् दो बजे तक लिया जायेगा. समय पर नामांकन नहीं कराने पर दावा स्वत: समाप्त समझा जायेगा. […]

रांची: मारवाड़ी कॉलेज में बीए/बीकॉम/बीएससी में नामांकन (इनसाइडर व आउट साइडर) की पहली सूची जारी कर दी गयी है. विद्यार्थी 25 जून से पांच जुलाई 2014 तक अपना नामांकन करा सकते हैं. नामांकन सुबह साढ़े 10 बजे से अपराह्न् दो बजे तक लिया जायेगा. समय पर नामांकन नहीं कराने पर दावा स्वत: समाप्त समझा जायेगा.

प्रवक्ता डॉ महेश्वर सारंगी के अनुसार बीकॉम का कट ऑफ मार्क्‍स (आउटसाइडर) मेरिट में ब्वॉयज में 79.20 प्रतिशत व गल्र्स में 81.80 प्रतिशत, ओबीसी में क्रमश: 74 प्रतिशत व 77.20 प्रतिशत, एसटी में क्रमश: 57.80 प्रतिशत व 63.40 प्रतिशत तथा एससी में आउट साइडर का कट ऑफ मार्क्‍स ब्वॉयज में 62.50 प्रतिशत व गल्र्स में 60 प्रतिशत निर्धारित किया गया है. डॉ सारंगी ने बताया कि भौतिकी में मेरिट में आउटसाइडर का कट ऑफ मार्क्‍स 88 प्रतिशत है, जबकि ओबीसी, एसटी व एससी में एक भी उम्मीदवार नहीं हैं.

रसायनशास्त्र में मेरिट में 86 प्रतिशत, ओबीसी में 84 प्रतिशत, एसटी में 60 प्रतिशत व एससी में 81 प्रतिशत है. जंतुविज्ञान में मेरिट में 89 प्रतिशत, ओबीसी में एक भी उम्मीदवार नहीं हैं. एसटी में 78 प्रतिशत व एससी में 83 प्रतिशत रहा. गणित में मेरिट में 92 प्रतिशत, ओबीसी में 83 प्रतिशत, एसटी में 58 प्रतिशत व एससी में 79 प्रतिशत रहा.

अर्थशास्त्र में मेरिट में 60.60 प्रतिशत, एसटी में 52.20 प्रतिशत, एससी में एक भी उम्मीदवार नहीं है, जबकि ओबीसी में भी एक भी उम्मीदवार नहीं हैं. अंगरेजी में मेरिट में 75 प्रतिशत, एसटी में 50.60 प्रतिशत, एससी में 57.20 प्रतिशत, ओबीसी में 72.20 प्रतिशत रहा. हिंदी में मेरिट में 72.80 प्रतिशत, एसटी में 52.80 प्रतिशत, एससी में एक भी उम्मीदवार नहीं मिले. ओबीसी में 56.60 प्रतिशत रहा. इतिहास में मेरिट में 63 प्रतिशत, एसटी में 55.40 प्रतिशत, एससी में 58 प्रतिशत और ओबीसी में 52 प्रतिशत तक गया है.

मनोविज्ञान में मेरिट में 48 प्रतिशत रहा. जबकि अन्य केटेगरी में एक भी आवेदक नहीं थे. इसी प्रकार उर्दू, होम साइंस, बांग्ला, नागपुरी व कुड़ूख में आउटसाइडर विद्यार्थियों ने आवेदन नहीं किया. दर्शनशास्त्र में आउटसाइडर में मेरिट में कट ऑफ मार्क्‍स 48.80 प्रतिशत रहा. अन्य केटेगरी में एक भी आवेदन नहीं आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें