Advertisement
रांची में अपराधियों से ज्यादा खतरनाक होते जा रहे हैं नौकर
रांची : राजधानी में इन दिनों अपराध की एक नयी शैली सामने आयी है. नयी शैली के अनुसार इन दिनों राजधानी में सक्रिय अपराधियों से ज्यादा घर और दुकान में काम करनेवाले नौकर-नौकरानी खतरनाक साबित हो रहे हैं. दरअसल उन्हें अपने मालिक के बारे में पूरी जानकारी होती है. इसलिए उन्हें घटना को अंजाम देने […]
रांची : राजधानी में इन दिनों अपराध की एक नयी शैली सामने आयी है. नयी शैली के अनुसार इन दिनों राजधानी में सक्रिय अपराधियों से ज्यादा घर और दुकान में काम करनेवाले नौकर-नौकरानी खतरनाक साबित हो रहे हैं. दरअसल उन्हें अपने मालिक के बारे में पूरी जानकारी होती है. इसलिए उन्हें घटना को अंजाम देने में अासानी होती है.
हाल के दिनों में राजधानी में तीन ऐसी बड़ी घटनाएं हुई, जिसे नौकर या नौकरानी ने अंजाम दिया. सभी घटना को अंजाम देने के पीछे एक ही उद्देश्य था. नौकरी से निकाले जाने का बदला और जल्द से जल्द पैसा कमाने की चाहत में नौकर और नौकरानी अपराधी बन गये. इस तरह की आपराधिक घटना से अब यह भी सवाल उठने लगा है कि क्या नौकर-नौकरानी या किसी दूसरे को काम पर रखने से पहले उसका सत्यापन नहीं होना चाहिए.
नौकरी से हटा दिया, तो बदला लेने के लिए बच्चे का कर लिया अपहरण
सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से कृष्णा मिश्र नामक छात्र का अनिल उरांव और शिवानंद उरांव ने अपहरण कर लिया. फिर फिरौती के एवज में 40 लाख रुपये की मांग की.
बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया. घटना के बाद यह बात सामने आयी कि शिवानंद उरांव छात्र के पिता अनिल मिश्रा के लिए मिस्त्री का काम करता था. अनिल मिश्रा ने उसे नौकरी से हटा दिया था. इसी बात का बदला लेने और रुपये के लिए उसने घटना को अंजाम दिया.
2.20 लाख की चोरी करती पकड़ी गयी तो मालिक ने काम से निकाल दिया लालपुर पुलिस ने लोअर वर्द्धमान कंपाउंड निवासी बिल्डर प्रशांत राजा के घर से चोरी के आरोप में अनिता लकड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वह पूर्व में प्रशांत राजा के घर में नौकरानी का काम करती थी.
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर प्रशांत राजा के घर से चोरी किये गये रुपये में से 2.20 लाख रुपये बरामद किये थे. उसने चोरी नौ दिसंबर को थी. उसने तीन मई 2018 को भी उनके घर से 2.20 लाख रुपये की चोरी की थी. तब वह पकड़ी गयी थी. इसके बाद उसने पांच मई को दो लाख रुपये लौटा दिये थे. बाकी पैसे उसने खर्च कर डाले थे. इस घटना के बाद अनिता लकड़ा को काम से निकाल दिया गया था.
काम से निकाले जाने पर पूर्व मालिक से मांगी एक करोड़ की रंगदारी कोतवाली थाना में आठ अक्तूबर 2018 को कैलाश शर्मा की शिकायत पर एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगने से संबंधित केस दर्ज हुआ. अनुसंधान के दौरान पुलिस ने अजय लकड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस ने अनुसंधान के दौरान पाया कि आरोपी पूर्व में कैलाश शर्मा के होटल में दो-तीन माह तक काम कर चुका था. उसे रुपये चोरी के आरोप में होटल से काम से निकाल दिया गया था. इस घटना के बाद आरोपी ने अपने एक दोस्त का सिम लिया और उसी सिम के जरिये कॉल कर श्री शर्मा से एक करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement