Advertisement
रिम्स में पहली जनवरी से गंभीर मरीजों के लिए शुरू हो जायेगा स्पेशियलिटी ओपीडी
रांची : रिम्स में एक जनवरी 2019 से स्पेशियलिटी ओपीडी शुरू हो जायेगा. गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू किये गये इस ओपीडी में रिम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी टीम के साथ बैठेंगे. शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने स्पेशियलिटी […]
रांची : रिम्स में एक जनवरी 2019 से स्पेशियलिटी ओपीडी शुरू हो जायेगा. गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू किये गये इस ओपीडी में रिम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी टीम के साथ बैठेंगे.
शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने स्पेशियलिटी ओपीडी के विभागों और उनसे संबंधित डॉक्टरों की सूची जारी की. उनके साथ रिम्स के सभी विभागों के एचओडी भी मौजूद थे.
डॉ सिंह ने पत्रकारों को बताया कि स्पेशियलिटी ओपीडी रोजाना दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा. इसमें एसोसिएट प्रोफेसर स्तर के डॉक्टर अपनी टीम के साथ मरीजों को परामर्श देंगे. ओपीडी में आनेवाले मरीजों को जरूरत पड़ी तो रिम्स में भर्ती भी किया जायेगा.
रिम्स निदेशक ने कहा कि शुरुआत में थोड़ी परेशानी तो होगी, लेकिन बाद में कई नये विभाग का ओपीडी भी शुरू किया जायेगा. नये विभाग के खुलने पर डॉक्टर अपनी योग्यता के हिसाब से उसमें सेवाएं दे पायेंगे. किडनी, गैस्ट्रो, आइवीएफ आदि गंभीर बीमार की पहचान व वर्तमान व्यवस्था में समुचित इलाज भी मिल पायेगा.
हर माह के पहले मंगलवार को होगी बैठक : प्रेस वार्ता में रिम्स के अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने बताया कि हर माह के पहले मंगलवार को क्लिनिकल सोसाइटी की बैठक होगी. बैठक में सीनियर डॉक्टर अपना स्पेशल केस प्रस्तुत करेंगे. इस बैठक में पीजी व यूजी के विद्यार्थी भी शामिल हाेंगे. बैठक चार से पांच बजे तक चलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement