Advertisement
पांच जिलों के 71 यूएसजी केंद्रों में 18 रेडियोलॉजिस्ट पंजीकृत
रांची : एक रेडियोलाॅजिस्ट नियमानुसार दो ही अस्पताल में सेवा दे सकता है. लेकिन कई रेडियोलॉजिस्ट ऐसे भी हैं जो इस नियम का उल्लंघन करते हुए छह-छह अस्पतालों में काम कर रहे है़ं इस बात का खुलासा सीएजी की रिपोर्ट में हुआ है़ सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा जून […]
रांची : एक रेडियोलाॅजिस्ट नियमानुसार दो ही अस्पताल में सेवा दे सकता है. लेकिन कई रेडियोलॉजिस्ट ऐसे भी हैं जो इस नियम का उल्लंघन करते हुए छह-छह अस्पतालों में काम कर रहे है़ं इस बात का खुलासा सीएजी की रिपोर्ट में हुआ है़
सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा जून 2012 में जारी अधिसूचना के अनुसार एक रेडियोलॉजिस्ट एक जिले में अधिकतम दो ही अस्पताल से संबद्ध रह सकता है़ लेकिन पांच जिलों (बोकारो, देवघर, पूर्वी सिंहभूम, रांची, पश्चिम सिंहभूम) में की गयी जांच में पाया गया है कि 71 यूएसजी केंद्रों में 18 रेडियोलॉजिस्ट पंजीकृत थे़ इन जिलों में जांच के दौरान पाया गया कि एक-एक रेडियोलॉजिस्ट तीन-तीन और अधिकतम छह यूएसजी केंद्रों में पंजीकृत है़ं
विभाग के प्रधान सचिव का भी आदेश था कि (मई 2015) योग्य चिकित्सकों को अधिकतम दो केंद्रों में पंजीकरण व कार्य के लिए सीमित करना है़ एक-एक रेडियोलॉजिस्ट के पांच से छह अस्पताल में जाने से मरीजों को पर्याप्त सेवाएं नहीं मिल पाती है़ं यहां तक कि जांच कोई और करता है और रेडियोलॉजिस्ट केवल रिपोर्ट में हस्ताक्षर करते है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement