शहर का पारा चढ़ा व ग्रामीण क्षेत्रों का घटा
रांची : राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों का पारा लगातार गिर रहा है. सोमवार को कांके का तापमान बीएयू के तापमापी यंत्र ने 1.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया. रविवार को 1.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.
वहीं मैक्लुस्कीगंज का तापमान एक डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शहरी क्षेत्र में राजधानी रांची का पारा सोमवार को छह डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो रविवार के तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं मौसम विभाग ने कांके का पारा रविवार से करीब 0.3 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया है. रविवार को मौसम विभाग ने कांके का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस बताया था. वहीं सोमवार को 3.2 डिग्री बताया. विभाग के अनुसार, आनेवाले कुछ दिनों तक रात में तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस नीचे रह सकता है.
अलाव की व्यवस्था की गयी : ठंड से लोगों को राहत दिलाने के लिए रांची जिला प्रशासन ने राजधानी के विभिन्न चाैक-चाैराहों पर अलाव की व्यवस्था की है़ उपायुक्त के निर्देश पर रिम्स हॉस्पिटल, कोकर चौक, बूटी मोड़, करम टोली चौक, बड़गाई बस्ती, पिस्का मोड़, पंडरा, अलबर्ट एक्का चाैक, कांटाटोली सहित अन्य चाैक-चाैराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है.