Advertisement
ओरमांझी के उकरिद मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना, एक की मौत, छह घायल
ट्रक व ट्रैक्टर के बीच से निकलने के प्रयास में ट्रक के साथ 200 मीटर तक घिसटता गया बोलेरो पंसस प्रत्याशी सहित छह घायल पंडरा से मतगणना के बाद घर लौट रहे थे ओरमांझी : ओरमांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत उकरिद मोड़ में अतिथि रेस्तरां के समीप शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे बोलेरो, 709 ट्रक […]
ट्रक व ट्रैक्टर के बीच से निकलने के प्रयास में ट्रक के साथ 200 मीटर तक घिसटता गया बोलेरो
पंसस प्रत्याशी सहित छह घायल
पंडरा से मतगणना के बाद घर लौट रहे थे
ओरमांझी : ओरमांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत उकरिद मोड़ में अतिथि रेस्तरां के समीप शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे बोलेरो, 709 ट्रक व ट्रैक्टर के बीच टक्कर में बोलेरो सवार संतोष मुंडा (22 वर्ष) नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
जबकि छह लोग घायल हो गये. घायलों में पालू ग्राम निवासी सह पंसस प्रत्याशी अशोक नागवंशी मुंडा, सुरेंद्र बंगाली, संजीव करमाली, विजेंद्र करमाली, शिवचरण पाहन व खीराबेड़ा निवासी अर्जुन बेदिया शामिल हैं. जानकारी के अनुसार उक्त सभी चुट्टूपालू पंसस प्रत्याशी अशोक नागवंशी मुंडा के समर्थन में पंडरा गये थे. वहां मतगणना संपन्न होने के बाद बोलेरो (जेएच09जी- 6209) से अपने घर पालू लौट रहे थे. उकरिद मोड़ के समीप बोलेरो ने आगे चल रहे ट्रैक्टर व 709 ट्रक के बीच से निकलने का प्रयास किया.
इसी क्रम में बोलेरो 709 ट्रक की चपेट में आ गया व उसके साथ करीब दो सौ मीटर तक घिसटते चला गया. जिससे उसका ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं दुर्घटना के बाद 709 ट्रक व ट्रैक्टर भाग निकले. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो जब्त कर लिया है. घायलों का इलाज रिम्स में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement