10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्या है, तो ठीक करेंगे, हार की समीक्षा होगी, झारखंड में करेंगे बेहतर प्रदर्शन

तीन राज्यों में भाजपा को मिली शिकस्त पर राज्य के मंत्रियों की नजर है़ ज्यादातर मंत्रियों का मानना है कि एंटी इनकम्बेंसी मुख्य कारण रहा़ कई मंत्रियों ने चुनाव को नजदीक से नहीं देखने के कारण हार की असल वजह बताने में असमर्थता भी जाहिर की़ मंत्रियों का मानना है कि झारखंड में समस्याएं हैं, […]

तीन राज्यों में भाजपा को मिली शिकस्त पर राज्य के मंत्रियों की नजर है़ ज्यादातर मंत्रियों का मानना है कि एंटी इनकम्बेंसी मुख्य कारण रहा़ कई मंत्रियों ने चुनाव को नजदीक से नहीं देखने के कारण हार की असल वजह बताने में असमर्थता भी जाहिर की़
मंत्रियों का मानना है कि झारखंड में समस्याएं हैं, तो उसको ठीक किया जायेगा़ मुद्दों का समाधान होगा़ पार्टी की हार की समीक्षा होगी, कार्यकर्ता पूरी जोर शोर से लगेंगे़ झारखंड में बेहतर प्रदर्शन होगा़
सरकार बेहतर काम कर रही है : सीपी सिंह
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि देखिये केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार हो या झारखंड की रघुवर सरकार. दोनों ही सरकारें सिर्फ जनता के विकास के लिए काम कर रही हैं. काम बहुत बेहतर हो रहा है. इस काम को और तेज गति से जन-जन तक
पहुंचाना है.
चुनाव के पहले लोगों को यह समझाना है कि सरकार ने उनके लिए क्या काम किया है. उदाहरण के लिए आज इंदिरा आवास जैसी योजना नहीं है, इसका नाम पीएम आवास योजना है. पर जनता आज भी इसे इंदिरा आवास कहती है. बस लोगों को यही समझाना है कि पीएम आवास योजना से उन्हें आवास मिला है या मिलने वाला है.
पार्टी का प्रमुख एजेंडा विकास था और विकास ही रहेगा. हमारी पार्टी लोगों को बांटने, जात-पात में विश्वास नहीं रखती. राष्ट्रवाद की बात करती है. प्रलोभन नहीं देती. लोगों से झूठ नहीं बोलती. विपक्ष के झूठ हर जगह काटने के लिए कार्यकर्ताओं को मुस्तैद रहना होगा.
झारखंड में कोई ऐसा मुद्दा नहीं है जिससे जनता नाराज हो. सरकार काम कर रही है केवल जनता को बेहतर तरीके से समझाने की जरूरत है. जहां तक तीनों राज्यों के चुनाव परिणाम की बात है तो वहां की सरकारों ने काम बेहतर किया था. झारखंड में इससे सबक लेते हुए अभियान तेज करना होगा.
सरकार सामूहिक सोच से चलती है : सरयू राय
खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि उन्होंने तीन राज्यों के चुनाव को नजदीक से नहीं देखा़ ऐसे में पार्टी की हार का मूल्यांकन सही नहीं होगा़ इसमें संबंधित प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व विचार कर रहा है़ समस्याएं कहीं भी हों, तो सरकार को नोटिस तो लेना ही चाहिए़
जहां तक पारा शिक्षक की मांग है, तो उनकी मांग से ज्यादा उनका योगदान महत्वपूर्ण है़ प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रहे है़ं अल्प वेतनभोगी ऐसे कर्मियों को लेकर आस-पड़ोस में जो प्रावधान है, उसका अध्ययन कर प्रक्रिया के तहत काम होनी चाहिए़
सरकार में सामूहिक सोच से चलती है़ मेरी मतभिन्नता हो सकती है, लेकिन जिम्मेवारी सामूहिक है़ सरकार सबको साथ लेकर चलती है़ सबको विश्वास में लेना होगा़
जमीनी मुद्दों को ध्यान दिया जाना चाहिए : चंद्रप्रकाश
पेयजल मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में एंटी इनकम्बेंसी फैक्टर ने काम किया है. लोगों ने सरकार के खिलाफ वोट किया है. रिजल्ट पर झारखंड में भी चिंतन किया जाना चाहिए.
आखिर किन वजहों से वहां भाजपा की हार हुई है. जहां तक मुझे लगता है कि इस बार तीनों राज्यों में तालमेल की कमी दिख रही थी. जनहित के मुद्दों पर सरकार ने फोकस नहीं किया या जनता तक बातें नहीं पहुंच सकी.
विपक्ष सरकार के घेराबंदी करने में कामयाब हो गया. इस रिजल्ट से झारखंड पर कोई प्रभाव तो नहीं पड़ना चाहिए, पर वर्तमान में सरकार को जनहित के मुद्दे पर ज्यादा ध्यान देना होगा. किसान और पारा शिक्षक के मुद्दों को हल किया जाना चाहिए. स्कूल मर्जर की समस्या सांसदों ने ध्यान में लाया है. इसका जल्द से जल्द समाधान निकाला जाना चाहिए. जमीनी स्तर पर जो भी मुद्दे हों, उनका समाधान होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें