रांची : झारखंड और बिहार सहित देश के कई चाइल्ड केयर संस्थानों में बाल उत्पीड़न की घटनाओं के बाद 539 संस्थान बंद कर दिये गये है़ं यह कार्रवाई संबंधित राज्य व केंद्र शासित सरकारों की रिपोर्ट के आधार पर की गयी है़ वैसे सभी संस्थानों को बंद कर दिया गया है जो जुवेनाइल जस्टिस एक्ट -2015 के तहत निबंधित नहीं थे, या फिर जिनके विरुद्ध जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 के उल्लंघन का आरोप प्रमाणित हुआ था़
राज्यसभा में सांसद महेश पोद्दार के प्रश्न का उत्तर देते हुए महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार ने सदन को यह जानकारी दी़ श्री पोद्दार ने अपने सवाल के माध्यम से अलग -अलग और छोटे- छोटे चाइल्ड केयर संस्थानों में बच्चों को रखने की बजाय हर राज्य में एक ही बड़ा सुविधायुक्त चाइल्ड केयर संस्थान स्थापित करने का प्रस्ताव भी दिया़