Advertisement
उपचुनाव: पांच प्रखंडों में 17 से नहीं बिकेगी शराब
रांची़ : पंचायत उपचुनाव को लेकर रांची जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिले के पांच प्रखंड तमाड़, सोनाहातू, ओरमांझी, सिल्ली व अनगड़ा में 19 दिसंबर को चुनाव होने हैं. वहीं, 22 दिसंबर को मतगणना होगी. इन इलाकों में 17 दिसंबर की सुबह सात बजे से 20 दिसंबर की सुबह सात बजे तक […]
रांची़ : पंचायत उपचुनाव को लेकर रांची जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिले के पांच प्रखंड तमाड़, सोनाहातू, ओरमांझी, सिल्ली व अनगड़ा में 19 दिसंबर को चुनाव होने हैं. वहीं, 22 दिसंबर को मतगणना होगी. इन इलाकों में 17 दिसंबर की सुबह सात बजे से 20 दिसंबर की सुबह सात बजे तक शराब की बिक्री नहीं होगी. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उपायुक्त राय महिमापत रे ने आदेश जारी कर दिया है. झारखंड पंचायती राज अधिनियम 1951 व जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत शराब की बिक्री पर रोक लगायी गयी है.
इन इलाकों में इस अवधि तक किसी भी होटल, रेस्तरां, क्लब व इस जैसे प्रतिष्ठान में शराब की बिक्री नहीं होगी और न ही इसका सेवन किया जा सकेगा. इन स्थानों पर किसी को शराब उपलब्ध कराने पर भी रोक लगा दी गयी है. किसी भोजनालय, दुकान, सार्वजनिक या निजी संस्थानों में भी शराब की बिक्री न होगी और न ही इसका वितरण किया जा सकेगा. अनधिकृत स्थानों में शराब के भंडारण पर भी रोक लगा दी गयी है. उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि आदेश का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.
272 केंद्रों पर होगा मतदान: उपचुनाव के लिए कुल 272 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सभी मतदान केंद्र पूर्व की तरह ही होंगे. 10 जनवरी 2018 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार उपचुनाव कराया जायेगा. मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement