ePaper

रांची विवि छात्र संघ चुनाव आज एक पद के लिए चाहिए 41 वोट

13 Dec, 2018 9:21 am
विज्ञापन
रांची विवि छात्र संघ चुनाव आज एक पद के लिए चाहिए 41 वोट

रांची : रांची विवि छात्र संघ चुनाव 13 दिसंबर को होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है. चुनाव विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग में दिन के दस से चार बजे तक होगा. विश्वविद्यालय स्तर पर पांच पदों के लिए हो रहे चुनाव में कॉलेज व पीजी विभाग के 80 छात्र प्रतिनिधि […]

विज्ञापन
रांची : रांची विवि छात्र संघ चुनाव 13 दिसंबर को होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है. चुनाव विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग में दिन के दस से चार बजे तक होगा. विश्वविद्यालय स्तर पर पांच पदों के लिए हो रहे चुनाव में कॉलेज व पीजी विभाग के 80 छात्र प्रतिनिधि भाग लेंगे. चुनाव में अध्यक्ष के तीन एवं उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व उप सचिव पद के लिए दो-दो उम्मीदवार मैदान में हैं.
चुनाव के बाद मतगणना शुरू हो जायेगी. विजयी प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण भी 13 दिसंबर को ही होगा. एक प्रत्याशी को जीत के लिए 41 मतों की आवश्यकता होगी. एबीवीपी समर्थित प्रत्याशी सभी पांचों पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि आदिवासी छात्र संघ ने तीन व आजसू ने दो पदों के लिए प्रत्याशी उतारे हैं. अध्यक्ष पद के लिए कुलपति मुंडा भी चुनाव लड़ रहे हैं. रांची विश्वविद्यालय पीजी छात्र संघ से चार छात्र प्रतिनिधि विश्वविद्यालय स्तरीय चुनाव लड़ रहे हैं. इधर, देर शाम आदिवासी छात्र संघ के चार प्रतिनिधियों का अपहरण का आरोप एबीवीपी पर लगाया गया है़ ऐसे में माना जा रहा है चुनाव के दौराना हंगामा हो सकता है़
विद्यार्थी परिषद का दावा 50 प्रतिनिधि उसके साथ : एबीवीपी ने कॉलेज व पीजी विभाग स्तर पर चुने गये 80 में से 50 छात्र प्रतिनिधियों के समर्थन का दावा किया है.
परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा है कि 50 छात्र प्रतिनिधियों का समर्थन उनके साथ है. सभी पांचों पदों पर एबीवीपी प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे. उल्लेखनीय है कि परिषद ने कॉलेज व पीजी विभाग स्तर पर अपने 42 छात्र प्रतिनिधि के जीत का दावा किया था.
आजसू व एसीएस को एक -दूसरे का साथ : आदिवासी छात्र संगठन व आजसू ने घोषित तौर पर तो गठबंधन नहीं किया है, पर दोनों छात्र संगठन के समर्थित प्रत्याशियों को एक-दूसरे के वोट की उम्मीद है. आदिवासी छात्र संघ सुशील गुट ने अध्यक्ष, संयुक्त सचिव व उप सचिव पद के लिए प्रत्याशी खड़ा किया है. आजसू ने उपाध्यक्ष व सचिव पद के लिए उम्मीदवार उतारे हैं.
ऐसे में दोनों छात्र संगठन का वोट एक -दूसरे को मिलने की उम्मीद है. कॉलेज व पीजी विभाग स्तर पर आदिवासी छात्र संघ के समर्थित 24 प्रत्याशी हैं. आजसू के समर्थित 10 प्रत्याशियों ने चुनाव में जीत दर्ज की थी. हालांकि आजसू की ओर से 23 छात्र प्रतिनिधियों की जीत का दावा किया जा रहा है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar